भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अनुमंडलीय अस्पताल पूसा के उपाधीक्षक की मनमानी चरम पर है।जिसके कारण अस्पताल में भ्रष्टाचार के साथ घोर अनियमितता देखी जाती है। माले सचिव ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह को बर्खास्त करने, उपाधीक्षक के पूरे कार्यकाल समेत मोटी रकम लेकर हाजिरी बनाने की जिला स्तरीय टीम से जांच कराने, चिकित्सक की ड्यूटी तालिका में की जा रही हेराफेरी पर रोक लगाने, बंद कमरे में रखे अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू कराने, एक ही चिकित्सक की 24 घंटे ड्यूटी लगाने की मनमानी पर रोक लगाने, अस्पताल में इलाज के दौरान अवैध वसूली करने पर रोक लगाने आदि की मांग की है वरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है।