मोहिउद्दीननगर प्रखंड के सिवैसिंहपुर पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 पर सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 0 से 5 वर्ष के 66 बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई, उक्त आशय की जानकारी देते हुए डॉ.सुजीत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले 6 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सीएचसी रेफर किया गया। इस मौके पर डॉ.नफीस,फार्मासिस्ट कुंदन कुमार, सेविका अफसाना,सहायिका रूबी कुमारी मौजूद थे।