प्रखंड के डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन में भवन निर्माण के सेवानिवृत एसडीओ केएन सिंह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम को पीटीआई रंजीत कुमार झा द्वारा रविवार का फायदा उठाकर भवन निर्माण घोटाला पर पर्दा डालने के ख्याल से बुलाया गया।स्थानीय लोगों ने जब उनसे पूछताछ किया तो पता चला कि कॉलेज के कथित ओएसडी रंजीत कुमार झा के सूचना पर हमलोग परिसर में भवन निर्माण का क्षेत्रफल मापने आए हैं। उसके बाद लोगों ने इसकी सूचना छात्र नेताओं को दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।