भारत की बेटियों ने कबड्डी में नेपाल को हराकर जीता स्वर्ण पदक सीकर कांवट। शनिवार को नेपाल में आयोजित यूथ गेम्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत नेपाल भूटान ने भाग लिया। उल्लेखनीय है भारत का प्रतिनिधित्व कांवट से कबड्डी टीम की कप्तान सुनीता लाम्बा व कोच तरुण कुमार भार्गव, दीपक यादव के नेतृत्व में सलोनी मीणा, उर्मीला कुमावत,नैन्सी शर्मा,पूजा भावँरिया,गुलाब कँवर,समायरा पठान,की टीम ने किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में नेपाल को भारत ने 30 अंक लेकर।नेपाल के12 अंक के बदले 18 अंकों के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। मरुधरा की इन होनहार बेटियों ने भारत का गौरव नेपाल में स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया। बेटियों के नेपाल में नेपाल को हराकर स्वर्ण पदक जीतने पर क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत के साथ कांवट राजस्थान का गौरव बढ़ाने के लिए कोच तरुण कुमार भार्गव को नेपाल फोन कर संपूर्ण टीम को महेंद्र सिंह खोखर समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष ग्राम विकास समिति घसीपुरा की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देने के साथ बताया कि क्षेत्र की बेटियों ने संपूर्ण देश का नेपाल में स्वर्ण पदक जीतकर गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कोरोना महामारी से भी बेटियों के हौसले में कमी नहीं आई और बेटियों ने कोरोना महामारी के समय नेपाल में जाकर कबड्डी में स्वर्ण पदक जीता।