समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाजिदपुर बम्वैया पंचायत के वार्ड 1 मंडिहा चौक के समीप सड़क पर बनी पुलिया टुटी पुलिया किसी बड़े हादसे को आमंत्रण देता रहा है ।विदित हो कि विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के रोसड़ा – दलसिंहसराय के मुख्य पथ अरूण चौक से समस्तीपुर- रोसड़ा के मुख्य शंकर चौक तक को मिलाने वाली सड़क पर बनी बाजिदपुर बम्वैया पंचायत के वार्ड 1 मडिहा चौक के समीप सड़क पर बनी पुलिया स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार 5 साल में तीन बार टूटा। वही बार-बार मरम्मत ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था अभी फिलहाल लगभग 15 दिनों दो जगह टूटा हुआ है जो बड़ा हादसा का आमंत्रण दे रहा है स्थानीय ग्रामीण विश्वजीत विमल उर्फ सेंटू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश झा, वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सरोज ठाकुर, बालेश्वर महतो, विकास कुमार आदि लोगों ने बताया कि लगभग 5 साल में तीन बार यह पुल टूट गया है ठेकेदार के द्वारा मरम्मत किया जाता है लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वह टूट जाता है इतना ही नहीं धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है अब इस पर चलना राहगीरों की मुश्किल पड़ रही है। वहीं इससे सटे प्राथमिक विद्यालय बेलसंडी तारा (मडिहा) मे पढ़ने के लिए बच्चे आते हैं तो फंस जाते हैं दिन-ब-दिन एक न एक दुर्घटना होते ही रहती है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या ठेकेदार की इस पर निगाह नहीं पड़ रही है। स्थानीय ग्रामीण विश्वजीत विमल उर्फ सेंटू, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमेश झा, वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सरोज ठाकुर, बालेश्वर महतो, विकास कुमार आदि लोगों ने बताया कि लगभग 5 साल में तीन बार यह पुल टूट गया है ठेकेदार के द्वारा मरम्मत किया जाता है लेकिन कुछ ही दिनों के बाद वह टूट जाता है इतना ही नहीं धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है अब इस पर चलना राहगीरों की मुश्किल पड़ रही है। वहीं इससे सटे प्राथमिक विद्यालय बेलसंडी तारा (मडिहा) मे पढ़ने के लिए बच्चे आते हैं तो फंस जाते हैं दिन-ब-दिन एक न एक दुर्घटना होते ही रहती है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी या ठेकेदार की इस पर निगाह नहीं पड़ रही है।