खानपुर प्रखंड क्षेत्र में हजारों लोग राशन किरासन से हुए वंचित। ज्ञात हो कि इस कोरोना संक्रमन महामारी में सरकार का सख्त निर्देश था कि सभी राशन से बचित लोगों को जल्द से जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराकर उन्हें राशन देने की व्यवस्था की जाए लेकिन सरकार के आगे सरकारी तंत्र पूर्ण रूप से फ्लॉप दिख रही है ज्ञात हो कि आज हजारों लोग सारी कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बावजूद भी राशन से वंचित हो गए हैं इसी कड़ी में खानपुर प्रखंड क्षेत्र के भोरेजय राम पंचायत अंतर्गत एक दिव्यांग व्यक्ति जो आंखों से दिव्यांग है जिसका नाम मोम्हद नवी एबं पिता का नाम मोहम्मद दहाऊर जो वार्ड 5 के निवासी है एवं शादीशुदा भी है जिसके 3 बच्चे भी है वैसे पात्र परिवार आज राशन लेने से बंचीत हैं अगर भूले भटके राशन लेने के लिए अपने नजदीकी डीलर के पास चले भी गए तो उन्हें गालियां सुननी पड़ती है जबकि सरकार द्वारा सरकार के अधिकतर कर्मियों को प्रत्येक परिवार में राशन का लाभ पहुंचे । इसके लिए लगाया गया है फिर भी प्रखंड स्तर पर हजारों की संख्या में लोग राशन लेने से वंचित रह गए हैं वैसे वैसे लोग वंचित हैं जो विकलांग हैं बेरोजगार हैं खाने का उपाय नहीं है वैसे वैसे पात्र परिवार आज भी हजारों की संख्या में खानपुर प्रखंड में देखने को मिल रहा है जिसको लेकर प्रखंड में बैठे पदाधिकारियों के ऊपर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर पदाधिकारियों के द्वारा कार्य करने के बावजूद भी इतनी संख्या में लोग क्यों बच रहे हैं क्यों नहीं ऐसे ऐसे परिवार को चिन्हित कर जो विकलांग हैं बेसहारा हैं बेरोजगार हैं उनको राशन मुहैया कराया गया।
