कमतौल गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रात के अंधेरे में क्वॉरेंटाइन हुआ गिरकर घायल ! मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय कमतौल आइसोलेशन सेंटर पर बीती रात अंधेरा रहने के कारण एक क्वॉरेंटाइन गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उसकी पहचान स्थानीय कमलेश पासवान के रूप में की गई है। वह देश के सुपर सेंसिटिव रेड जोन, पूणे से आया हुआ है। रविवार की रात लघुशंका करने के लिए निकला था । अंधेरा होने के कारण सीढ़ी से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। उसकी हाथ टूट गई है। स्थानीय लोगों की सहायता से टेंपो भाड़ा कर उसे मोरवा पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया। सहयोगी ग्रामीणों के अनुसार सुपर सेंसेटिव रेड जोन वाले शहर से आने के कारण मोरवा पीएचसी में उसे इलाज नहीं करते हुए बैरंग आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया। समाचार प्रेषण तक घायल क्वॉरेंटाइन का इलाज शुरू नहीं किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार के अनुसार उस क्षेत्र के मेडिकल जांच टीम के द्वारा उसका इलाज किया जाएगा।