मोरवा प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी आइसोलेशन सेंटर में क्वॉरेंटाइन लोगों को समुचित सुविधा नहीं दी जा रही है। क्वॉरेंटाइन लोगों को मिलने वाले सुविधा कीट में समुचित सामग्री का अभाव रहता है। जबकि अधिकांश आइसोलेशन सेंटर के व्यवस्थापकों द्वारा किसी भी प्रकार का कीट नहीं मिलने की शिकायत करते हुए जल्द से जल्द सुविधा कीट दिलाने की मांग की गई है। मोरवा प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अनीश कुमार सिन्हा एवं बीडीओ शिवशंकर राय ने सभी सुविधा की दिलाने का आश्वासन दिया है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।