मोरवा प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजूदरों का आना जारी है। प्रखंड के चकसिकंदर पंचायत में तीन दिन पूर्व एक साइकिल से व दो रेलगाड़ी से मजदूर गांव पहुंचे।परिवार के लोग ग्रामीणों ने उनलोगों को क्वारेंटाइन सेंटर मध्य विद्यालय चकसिकंदर पूर्वी में क्वारंटाइन करा दिया।सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं।इनलोगों को घर से नाश्ता खाना जाता था।खाना के बाद परिजन उस बर्तन को घर लेकिर आते।कोई सुरक्षा नहीं।बच्चों का भी आना-जाना रहता है।क्वारंटाइन मजदूरों के परिजन संबंधित मुखिया से इस संबंध में कहने गए तो नकारात्मक जवाब दिया गया।उक्त केन्द्र पर प्रवासी मजदूरों की संख्या आधे दर्जन से अधिक हो गई है।पंचायत में क्वारेंटाइन सेंटर खोल देने और क्वारंटाइन लोगों कोई समुचित सुविधा उपलब्ध नहीं कराने, सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने,पंचायत जनप्रतिनिधि व प्रखंड प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता से ग्रामीण भयभीत व दहशत में हैं।पूर्व मुखिया ब्रजेश प्रसाद राय व युवा राजद जिला नेता संतोष कुमार यादव ने घनी आबादी के बीच क्वारेंटाइन सेंटर खोलने एवं क्वारंटाइन मजदूरों को खाने पीने व रहने समेत समुचित सुविधा नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट किया।सेंटर पर सुरक्षा समेत अन्य समुचित व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से किया है।इस संबंध में बीडीओ शिवशंकर राय ने बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर फंक्सनिंग शनिवार से शुरु कर दिया है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।