बिहार में खेला होगा या नहीं। यह आज ही साफ हो जायेगा। राजनेताओं के बीच उथल पुथल मची है। जनता सबकुछ देख रही है।
दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड कार्यालय परिसर में रोज़गार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन उमड़ पड़ी युवक-युवतियों की भीड़ दिखा चेहरे पर जबरदस्त उत्साह। जीविका लाया है रोज़गार - आपके द्वार कुल 634 निबंधन एवं 484 अभ्यर्थियों का किया गया चयन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन शनिवार को दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। स्वागत-गान व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, आयोजन का उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी, मनीगाछी प्रखंड प्रमुख पवन कुमार यादव, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू व मनीगाछी प्रखंड के बीपीएम दीपक कुमार प्रखंड मेंटर कुमारी रश्मि तारडीह के बीपीएम प्रदीप कुमार रॉय सहित अन्य अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। 05 वर्षों की लम्बी अवधि के बाद प्रखंड स्थित आयोजित इस रोजगार मेले में युवक-युवतियों की भीड़ उमर पड़ी, सभी के चेहरे पर जबरदस्त ख़ुशी व उत्साह भरा था। कार्यक्रम के दरम्यान अपने संबोधन में डीपीएम डा० ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरताल पर उतारने में अग्रिम भूमिका निभा रहीं हैं | स्वरोजगार हो, या कोई सामाजिक कार्य सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहीं है जीविका दीदीयां | उन्होंने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक ही मंच पर उपस्थित कर क्षेत्र के युवा-युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया है | प्रमुख पवन कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्षों बाद आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाये, अपने सभी साथियों को भी रोजगार मेला की सुचना तत्काल दें जिससे कोई साथी इस अवसर के लाभ से चूक न जाय और अधिक से अधिक लोग इस का लाभ उठायें | बीपीएम दीपक कुमार ने कहा कि ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं मे जागृति आई है । इससे सरकार की योजनाओ का लाभ उन तक पहुँच रहा है । तारडीह बीपीएम प्रदीप रॉय ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही है । जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ साथ इच्छुक उमीदवारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने व स्वरोजगार से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बन गया है, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू ने रोजगार मेले पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा यह कि बेरोजगार युवाओं को उनके रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्धता का मंच है I उन्होंने जानकारी दी रोजगार मेला में कुल 634 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। इस मेले में कुल 16 कम्पनियों ने अपना स्टाल लगाया ! जिसके अंतर्गत सीधी भर्ती के लिए कुल 328 अभ्यर्थियों व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में प्रशिक्षण हेतु कुल 86 अभ्यर्थियों का चयन किया गया | वहीं स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 70 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। मौके पर जीविका जिला कार्यालय से रश्मि कुमारी, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, वहीं मनीगाछी जीविका प्रखंड कार्यालय से बीपीएम दीपक कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रिंकी मिश्रा, क्षेत्रीय समन्वयक सुप्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार, सामुदायिक समन्यवयक नागेंद्र कुमार, बेबी कुमारी, नवीन कुमार, कंचन कुमारी, नीतू कुमारी, ललिता कुमारी, लेखपाल अनिल कुमार, कार्यालय सहायक मोहन साफी व सीमावर्ती तारडीह प्रखंड से राकेश कुमार, घनश्याम कुमार अनिल कुमार अन्य कर्मी सहित सभी कैडर मौजूद थे |
दरभंगा में आई . एन . टी . यू . सी . की बैठक में ग्रामीण भारत बंद को कैसे सफल बनाया जाए , इस पर चर्चा की गई । आई . एन . टी . यू . सी . की बैठक शनिवार को क्यवती प्रखंड के कर्जापट्टी गांव में अपने कार्यालय में आयोजित की गई । अध्यक्ष इंद्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की । चौधरी ने विभिन्न मांगों के समर्थन और इसे सफल बनाने के लिए 16 फरवरी को ट्रेड यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बुलाए गए श्रमिकों के ग्रामीण भारत बंद की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की । कि देश की सभी सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण किया जा रहा है और मोदी सरकार द्वारा पूंजीपतियों के लाभ के लिए काम के अवसरों को समाप्त किया जा रहा है और इस उद्देश्य के लिए एक नया लोकतांत्रिक काला कानून बनाया जा रहा है । कृषि कानून , चार शर्मनाक संहिता के बिल , बिजली के बिल , दो हजार बीस और हिट एंड रन जैसे काले कानून ऐसे उदाहरण हैं जिनके लिए देश के कामकाजी किसान वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं । देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है । उन्होंने आगे कहा कि सभी प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय सूचकांकों में भारत की स्थिति सबसे नीचे पहुंच गई है । संगठित और असंगठित क्षेत्र बर्बाद हो गया है । बेरोजगारी के कारण देश का मजदूर वर्ग असुरक्षित हो गया है । आशा रसोइयों , निर्माण श्रमिकों , प्रवासी श्रमिकों , मनरेगा और सभी प्रकार की लोक कल्याण योजनाओं सहित सभी प्रकार के योजना श्रमिकों की हर साल कटौती की जा रही है । सभी किसान बेरोजगारी और मुद्रास्फीति से पीड़ित हैं । उन्होंने कामकाजी किसानों और लोगों से 16 फरवरी को बुलाए गए ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने की भी अपील की । बैठक में सरोज झा , दिगंबर चौधरी , छेदन पासवान , रंजीत झा , मोहम्मद ।
दरभंगा-केवटी। बिहार प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर केवटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख चमरजाना गांव निवासी सुवंश कुमार यादव को पार्टी का जिला प्रवक्ता मनोनित किया है। उनके मनोनयन पर पार्टी के प्रदेश महासचिव रामनरेश यादव , जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव , पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंडध्यक्ष कमलेश कुमार यादव आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है। साथ ही इसके लिए प्रदेश मुख्य प्रवक्ता के प्रति आभार जताया है। मालूम हो कि इससे पहले सुवंश कुमार यादव पार्टी के कई पद को सुशोभित कर चुके है।
दरभंगा । दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के बी.एड. (नियमित) में विख्यात कंपनी पिडीलाइट इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के सौजन्य से 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दिनांक 09 से 13 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस कार्यशाला के उद्देश्य के सम्बन्ध में विभागाध्यक्ष डॉ. अरविन्द कुमार मिलन ने कहा कि विभाग न केवल छात्र-छात्राओं में शिक्षण कौशल का विकास करता है, बल्कि साथ-साथ जीवन कौशल एवं सौन्दर्यात्मक कौशल के विकास का अवसर भी प्रदान करता है। छात्र-छात्राओं की विशेष रूचि से इसे आत्म-निर्भरता का कौशल भी बनाया जा सकता है । इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को ग्लास-पेंटिंग, म्यूरल आर्ट, मिथिला पेंटिग, टाई एंड स्टैंसिल वर्क का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आज ग्लास-पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया लिया। यह प्रशिक्षण पिडीलाइट इंडस्ट्रीज़ के प्रियंका कुमारी तथा विशाखा कुमारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पिडीलाइट इंडस्ट्रीज़ के रवि वर्मा, मार्केटिंग मेनेजर एवं विभाग के शिक्षक डॉ. शुभ्रा, डॉ. कुमारी स्वर्णरेखा, डॉ. मिर्ज़ा रूहुल्लाह बेग, उदय कुमार, गोविन्द कुमार, डॉ. जय शंकर सिंह, डॉ. रेशमा तबस्सुम, डॉ. कुमारी बबिता रानी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।