नमस्कार आदाब साथियों ,मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। यह नौकरी उनके लिए है जो बिहार में ग्राहक सेवा कार्यकारी के पद पर कार्य करने के लिए इच्छुक हैं। इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते है, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12 वीं पास किया हो। नौकरी करने का कार्यस्थल पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना, बिहार 800013 है । इन पदों पर वेतनमान 6,000 से 10,000 /- रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यहां चार शिफ्टों में कार्य करना होगा इच्छुक व्यक्ति इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए कंपनी के इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। नंबर है : 9264104666 . तो साथियों,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी, तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाये साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

Transcript Unavailable.

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में।

आज की कड़ी में हम सुनेंगे सोशल मीडिया से संबंधित जोखिमों के बारे में ऑनलाइन पैसों का लेन देन और अपनी वीडियो डालना कितना सुरक्षित है।

दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड कार्यालय परिसर में रोज़गार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन उमड़ पड़ी युवक-युवतियों की भीड़ दिखा चेहरे पर जबरदस्त उत्साह। जीविका लाया है रोज़गार - आपके द्वार कुल 634 निबंधन एवं 484 अभ्यर्थियों का किया गया चयन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन शनिवार को दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। स्वागत-गान व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, आयोजन का उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी, मनीगाछी प्रखंड प्रमुख पवन कुमार यादव, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू व मनीगाछी प्रखंड के बीपीएम दीपक कुमार प्रखंड मेंटर कुमारी रश्मि तारडीह के बीपीएम प्रदीप कुमार रॉय सहित अन्य अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया। 05 वर्षों की लम्बी अवधि के बाद प्रखंड स्थित आयोजित इस रोजगार मेले में युवक-युवतियों की भीड़ उमर पड़ी, सभी के चेहरे पर जबरदस्त ख़ुशी व उत्साह भरा था। कार्यक्रम के दरम्यान अपने संबोधन में डीपीएम डा० ऋचा गार्गी ने जीविका दीदियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरताल पर उतारने में अग्रिम भूमिका निभा रहीं हैं | स्वरोजगार हो, या कोई सामाजिक कार्य सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहीं है जीविका दीदीयां | उन्होंने कहा कि आज उससे भी दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक ही मंच पर उपस्थित कर क्षेत्र के युवा-युवतियों को रोजगार का सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाया है | प्रमुख पवन कुमार ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वर्षों बाद आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का बढ़-चढ़ कर लाभ उठाये, अपने सभी साथियों को भी रोजगार मेला की सुचना तत्काल दें जिससे कोई साथी इस अवसर के लाभ से चूक न जाय और अधिक से अधिक लोग इस का लाभ उठायें | बीपीएम दीपक कुमार ने कहा कि ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं मे जागृति आई है । इससे सरकार की योजनाओ का लाभ उन तक पहुँच रहा है । तारडीह बीपीएम प्रदीप रॉय ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही है । जीविका के संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा कि रोजगार मेला शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया करवाने के साथ साथ इच्छुक उमीदवारों को रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने व स्वरोजगार से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बन गया है, रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिल्टू ने रोजगार मेले पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा यह कि बेरोजगार युवाओं को उनके रुचि के अनुसार रोजगार उपलब्धता का मंच है I उन्होंने जानकारी दी रोजगार मेला में कुल 634 युवाओं ने अपना निबंधन करवाया। इस मेले में कुल 16 कम्पनियों ने अपना स्टाल लगाया ! जिसके अंतर्गत सीधी भर्ती के लिए कुल 328 अभ्यर्थियों व दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में प्रशिक्षण हेतु कुल 86 अभ्यर्थियों का चयन किया गया | वहीं स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु 70 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। मौके पर जीविका जिला कार्यालय से रश्मि कुमारी, आशीष कुमार, ब्रजेश कुमार, वहीं मनीगाछी जीविका प्रखंड कार्यालय से बीपीएम दीपक कुमार, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ रिंकी मिश्रा, क्षेत्रीय समन्वयक सुप्रीति कुमारी, प्रशांत कुमार, सामुदायिक समन्यवयक नागेंद्र कुमार, बेबी कुमारी, नवीन कुमार, कंचन कुमारी, नीतू कुमारी, ललिता कुमारी, लेखपाल अनिल कुमार, कार्यालय सहायक मोहन साफी व सीमावर्ती तारडीह प्रखंड से राकेश कुमार, घनश्याम कुमार अनिल कुमार अन्य कर्मी सहित सभी कैडर मौजूद थे |

Transcript Unavailable.

क्लिक करे <a href='https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdxZH7MdbIQNK9Jgn3W78vEkzeASfywX1TCzHZVzmXzPStKxA/viewform?pli=1'> https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdxZH7MdbIQNK9Jgn3W78vEkzeASfywX1TCzHZVzmXzPStKxA/viewform?pli=1 </a>