हर हर महादेव के जयकारे से गूंज शिवनगर,

केवटी-दरभंगा। विदाई की बेला में थाना के पुलिस कर्मी भावुक हुए बीना नहीं रह सके। केवटी थाना परिसर में थानाध्यक्ष रानी कुमारी के स्थानांतरण पर थाना परिवार की ओर से सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नए थानाध्यक्ष पु.नि. अनोज कुमार का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानांतरित थानाध्यक्ष को पाग - चादर व अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार भेंट कर सम्मान किया गया और उन्हें  विदाई दी गई। वहीं नए थानाध्यक्ष को पाग - चादर व पुष्पमाला भेंट कर उनका स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता नए थानाध्यक्ष पु.नि.ने की। इस अवसर पर पूर्व थानाध्यक्ष ने भावुक होते हुए कहा कि सरकारी कर्मियों के लिए स्थानांतरण एक अनवरत प्रक्रिया है। लेकिन थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ - साथ जनप्रतिनिधियों का जो प्यार व सम्मान एवं सहयोग मिला ,उसे कभी भूल नही सकता , जहां भी रहेंगे केवटी की याद रहेगी । समारोह में पूर्व जिपस मो.अखलाक अंसारी , मुखिया रूबी कुमारी , संजू देवी, रामचन्द्र राय , रामचन्द्र साह, संतोष कुमार साहु , मो.इकबाल अंसारी , मनोज कुमार गुप्ता ,निक्की कुमार गुप्ता ,रवि यादव,विनोद पासवान , विक्रांत प्रताप साहु, विजय कुमार झा, सियाराम यादव ,रामनंदन ठाकुर ,अवधेश कुमार , सतीश यादव आदि के अलावा थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी सहित अन्य कई मौजूद थे।

किसी भी नए कुलपति को विश्वविद्यालय के बुनियादी मुद्दे, मूलभूत समस्याओं एवं अन्य परेशानियों का पता लगाने में साल लग जाता है। जो मैंने एक हफ्ते में ही पता कर लिया, जिसके लिए मैं अपने विश्वविद्यालय के सीनेट, सिंडिकेट, अकादमिक परिषद्, वित्त समिति और बिक्री- खरीद समिति के सदस्यों, अधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, मीडिया के लोगों का और दरभंगा के अन्य जिम्मेदार नागरिकों के प्रति धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि इन सब लोगों ने मुझे समय पर सारी मूलभूत समस्याओं से अवगत करा दिया। विश्वविद्यालय सकारात्मक सोच के साथ कार्य करेगा और सारी समस्याओं का समाधान नियमों के अनुसार संबंधित वैधानिक निकाय के साथ समन्वय करके करेगा। हम सब लोगों के लिए यह गौरव की बात है कि वर्तमान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में बी प्लस प्लस ग्रेड पाकर राज्य का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बन चुका है। छात्र- छात्राओं, शिक्षकों- कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और समाज की उन्नति एवं उनके हित साधने में विश्वविद्यालय सभी समस्याओं को सकारात्मक रूप से निष्पादन करने हेतु तत्पर रहेगा। इसके लिए हमने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को विभिन्न आदेश एवं निर्देश निर्गत किया है।

समस्या का समाधान नहीं होने पर खिलाड़ियों आंदोलन करेंगे। दरभंगा के सिंहवाङा प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खिलाड़ियों को सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है।

कुशेश्वरस्थन पूर्वी प्रखंड के भिण्डुआ पंचायत अन्तर्गत केसरिया गांव में देर रात अगलगी की घटना में एक मवेशी घर जलकर राख हो गया।इस घटना में दो दूधारू गाय एवं एक बछड़ा की झुलसकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पलटन पंडित के मवेशी घर में जल रही अलाव से आग लग गई।आग तेजी से फैलकर पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया।बगल में सो रहे गृहस्वामी को आग लगने का आभास होते ही हल्ला किया। लेकिन आग की लपेटा देखकर घर में बंधे दोनों गाय और बछड़े को निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। जिससे दोनों गाय और बछड़े घर में ही झुलसकर मर गई।अगल बगल घर नहीं रहने से आग स्वतः बुझ गई। मुखिया नवल किशोर राय ने घटना की सूचना सीओ अखिलेश कुमार को दिया। सीओ श्री कुमार के आदेश पर राजस्व कर्मचारी अजय कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचे और अगलगी की घटना और दो गाय तथा एक बछड़ा की झुलसकर मौत होने की पुष्टि किया।इस संबंध में सीओ ने बताया कि मंगलवार को आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाले सहायता राशि दे दिया जाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.