हरिहरपुर निवासी राजकुमार राय जी का विचार
रक्षा मंत्री परम आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी 28 फरवरी को रक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार +2 उच्च विधालय मैदान के प्रांगण में पधार रहे हैं। जिसको लेकर गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के परंपरा अनुसार मिथिला पाग, चादर, मिथिला पेंटिंग,माखन के माला से उनका सम्मान किया जाएगा और उनके सम्मान कार्यक्रम के लिए सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।
आज ही अपने रब को मना लो जिंदगी का कोई ठिकाना नहीं है। अल्लाह पाक को अपने बंदे से बहुत प्यार है। अपने आमाल को आज हम सभी को दुरुस्त करने की जरुरत है।अल्लाह की रहमत से कभी ना उम्मीद नहीं होना। मौलानाा का काम अपनी कौम को आईना दिखाना है।समझने और अपने आपको समझाने का काम हर इंसान को अपने तन और मन से करना होगा। आदि बातें मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जलशा ए फैजाने शब ए बारात काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए हदीस और कुरान की रौशनी में कही।सिंहवाङा के बहुआरा बुजुर्ग गांव में बाबा खास पीर के दरबार में बङी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। मीर मो० शहनवाज एवं मो० निसारुल ने फूल कि चादर चढ़ाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं शहदेव पासवान , रवि पासवान आदि ग्रामीणों ने चादरपोशी करके आपसी भाईचारे का संदेश दिया। खादिम नसिर शाह ने बताया कि हर साल सभी धर्म के लोग यहां दूर दराज से पहुंचकर अपनी मन्नत पूरी होने पर चादरपोशी करते हैं।इस दरबार से सभी लोगों की आस्था जुङी हुई है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मदरसा गुलशन ए रजा गरीब नवाज के प्रधानाचार्य कारी मो० नेमतुल्लाह रजवी ने कहा पूरे एक साल का रजिस्टर अल्लाह पाक शब ए बारात की रात फरिश्ते को सौंप देते हैं।साल भर का हिसाब और हर इंसान की तकदीर शब ए बारात की रात लिखी जायेगी। यह बङी मुबारक रात है। संचालन मो० तौफीक ने किया।मौलाना अजीम हसन ने कहा हज , नमाज , रोजा , जकात , से हम लोग आज दूर हो रहे हैं। दुनियावी काम में लगे हुए हैं। आखिरत को भूलते जा रहे हैं।अपनी अहमियत को समझने की कोशिश करें। शराब , जुआ , झूठ बेईमानी , के अलावा तमाम बुराइयों से बचना चाहिए। नेक कार्य करने में हमारी कामयाबी और भलाई है। वहीं अब्दुल अल्लाम मिस्बाही , इर्तेजाउल कादरी आदि मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बारी - बरी से अपना विचार रखा। मीर मो० आसिफ , मक्की रजा , तौसीफ रजा , मदनी रजा आदि शायरों ने अपने नातिया कलाम से लोगों का दिल जीत लिया।देश दुनिया की सलामती की दुआ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर मीर मो० मुस्तकीम , मो० सलाउद्दीन , मो० बसीर , मो० खुर्शीद , मो० अशफाक , मो० जाकिर आदि ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी चौकस नजर आए।मालपट्टी , धरमपुर , माधोपटृी , खजुरवारा , सुंदरपुर , दानी , सरवारा आदि जगहों से बङी संख्या में लोग बाबा के दरबार पहुंचे।
दरभंगा में फर्जी तरीके से अवैध वसूली करते हुए दरोगा की गिरफ्तारी की खबर आपने सुना होगा लेकिन इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। बता दे की नियुक्ति संबंधी कागजात दिखाकर पुलिसिया सिस्टम पर आरोप लगा दिया है दरोगा के भाई ने। उन्होंने सवाल उठा दिया है पुलिस विभाग पोस्टिंग सहित सुरक्षा ड्यूटी में तैनाती का दिखा दिया विभागीय पत्र। दरभंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार फर्जी दरोगा अशोक कुमार शाह के मामले में आरोपी के भाई ने नियुक्ति से संबंधित कागजात प्रस्तुत कर पुलिसिया सिस्टम पर ही सवाल खड़ा कर दिया। गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने आकर नियुक्ति संबंधित और ड्यूटी के दौरान थाना सहित दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनाती के लिए पोस्टिंग से जुड़ी कागजात प्रस्तुत कर दिया आरोपी के भाई ने। इतना ही नहीं आरोपी के भाई ने जो पोस्टिंग के कागजात दिखाएं हैं उसमें अशोक कुमार शाह की तैनाती सिमरी थाना में अवर निरीक्षक के रूप में की गई है इतना ही नहीं अभी हाल ही में 11 फरवरी को दरभंगा फिलहाल आए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आने के लिए जो यातायात व्यवस्था की गई थी उसमें आरोपी की ड्यूटी दिल्ली मोड़ के पास तैनात की गई थी उसने पुलिसकर्मियों के साथ ड्यूटी करते हुए फोटो भी प्रस्तुत किया है हालांकि दरभंगा के एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने अब कागजात को फर्जी बता दिया है अभी पूरा मामला जांच के बाद ही सामने आएगा।
बाबा खास पीर के दरबार की चर्चाएं बहुत दूर तक है। बङी संख्या में यहां फरियादी अपनी मुराद लेकर पहुंचते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद लोग चादरपोशी भी करते हैं। शब ए बारात के मौका पर हर साल सिंहवाङा के बहुआरा बुजुर्ग गांव में बाबा खास पीर के दरबार में जलशा ए फैजाने शब ए बारात का आयोजन ग्रामीणों की ओर से होता है। इस वर्ष भी यहाँ सभी तरह की तैयारियां जोरों पर है।शुक्रवार को आजाद चौक स्थित बहुआरा बुजुर्ग गांव के नूरी जमा मस्जिद में ग्रामीणों की ओर से एक बैठक की गई। साफ-सफाई के अलावा बिजली , पानी आदि की व्यवस्था ग्रामीणों की ओर से की गई है। इस बैठक में बच्चे , वृद्ध , युवा सभी हुए शामिल। बाबा के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हर साल यहाँ तैयारियां पूर्व से ही शुरू हो जाती है। रंग रोगन के अलावा गांव की गलियों को अभी युवाओं की ओर से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। वहीं शब ए बारात की रात होने वाले जलशा ए फैजाने शब ए बारात में बिहार के अलावा दिल्ली , मुम्बई , आदि जगहों से कई मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल होंगे। अध्यक्षता करते हुए कारी मो० नेमतुल्लाह रजवी ने बताया कि यह एक खास पल है। इसमें हम सभी को अपने गुनाहों से माफी मांगना चाहिए। मीर मो० शहनवाज ने बताया बाबा खास पीर का दरबार शाम होते ही गुलजार हो जाता है। बङी संख्या में मुहम्मदपुर , दानी , सरवारा , सुंदरपुर , धरमपुर , मालपटृी , टेकटार कनौर सहित दूर दराज से लोग यहां पहुंचते हैं। रात भर बाबा खास पीर के दरबार में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ग्रामीणों के बीच हर्षोल्लास का माहौल है। घरों में बनने वाले पकवानों को लेकर खरीदारी भी बाजारों में चल रही है। बाजारों में रंग बिरंगी मोमबत्ती सजी हुई है। अगरबत्ती आदि की भिनी भिनी खुशबू फिजाओं में रस घोल रही है। मौके पर मीर मो० शरफेआलम , मो० शफीअहमद , मो० जुबैर , मो० सलाउद्दीन , मीर अलीम , इर्तेजाउल कादरी , मो० तौफीक , आदि मौजूद रहे।
डीएमसीएच के लेक्चर थिएटर भवन में 99 स्थापना दिवस को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेडिकल कॉलेज में प्रतिवर्ष 120 मेडिकल स्टूडेंट एमबीबीएस में दाखिल होते हैं और यहां लगभग 24 विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। यहां के छात्र पूरे विश्व में इसका परचम लहरा हुए हैं वहीं आगे उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 23 फरवरी को कॉलेज स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष यह बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है।
बिहार विधान सभा के प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद का 25 फरवरी को दरभंगा आगमन होगा। वें लहेरियासराय मेडिकल कालेज मैदान में अपराहन तीन बजे आयोजित होनेवाले जन विश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी हैं। इसक्रम में शनिवार को केवटी प्रखंड की ननौरा में युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक अध्यक्ष विजय शंकर यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर इसकी तैयारी व प्रखंड से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता सह केवटी के पूर्व उप प्रमुख सुवंश कुमार यादव ने कहा कि 25 फरवरी को बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद के दरभंगा आगमन तथा लहेरियासराय मेडिकल कालेज मैदान में आहुत जन विकास यात्रा कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं द्वारा सफल बनाया जाना है और इसमें बढ़ - चढ़ कर भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कार्यक्रम में अधिकाधिक भागीदारी का आहवान कार्यकर्ताओं से किया।बैठक में चंचल कुमार भारती , संजीव कुमार , कमलेश कुमार यादव , राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
दरभंगा । विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में विभागाध्यक्ष प्रो० उमेश कुमार के अध्यक्षता में प्रसिद्ध साहित्यकार उषा किरण खान को श्रांद्धाजलि अर्पित करने के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया। हिन्दी और मैथिली साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार तथा पद्मश्री से सम्मानित डॉ० उषा किरण खान का निधन दिनांक 11.02.2024 को हो गया। उनके आकस्मिक निधन कि सूचना से पूरा साहित्य जगत स्तबध है। उनके निधन से हिन्दी साहित्य का बड़ा नुकसान हुआ है। हिंदी में लिखी उनकी कहानियां, उपन्यास और नाटक समाज के हर तबकों का मार्गदर्शन करेंगी। हिन्दी के अलावा उन्होंने अपनी मातृभाषा मैथिली में भी अपनी लेखनी के जरिये समाज के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डालते हुए लोकजीवन को अवगत कराया। उनकी रचनाओं में ग्रामीण संवेदना, पारिवारिकता, आमलोगों के दुःख-सुख तथा जीवन जगत की सम्पूर्ण कोलाहल का सहज वर्णन मिलता है। उनकी रचनाओं में स्त्री-विमर्श की सघन आहट शुरूआत से ही मौजूद रही है। उनका सांस्कृतिक व्यक्तिव काफी धनी था। उनके रहने का मतलब था कई तरह के सांस्कृतिक साहित्यिक हलचलों को गति देना। इस दौरान विभाग के वरीय आचार्य प्रो० चंद्रभानु प्रसाद सिंह, सह-आचार्य डॉ० सुरेंद्र प्रसाद सुमन, सह-आचार्य डॉ० आनंद प्रकाश गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका डॉ० मंजरी खरे, शोधार्थी सियाराम मुखिया, दुर्गानंद ठाकुर, जयप्रकाश कुमार, कंचन रजक, बेबी कुमारी रुब्बी कुमारी तथा दीपक कुमार आदि एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
दरभंगा। जिले में केवटी प्रखंड की परसा विसनपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित 11 दिवसीय सीता राम नाम नवाह यज्ञ का आगाज सोमवार को हुआ। शांति कुंज हरिद्वार के आचार्य हनुमान शरण ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन कर यज्ञ का शुभारंभ किया। जय सीता राम सीता राम , सीता राम जय सीता राम महामंत्र जाप नामधुन संकीर्तन की गुंज से परसा विसनपुर सहित आसपास का इलाका भक्तिमय बना हुआ है। मंदिर को सतरंगी झालर युक्त बल्व से सजाया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से श्री - श्री 108 हनुमान मंदिर परसा विसनपुर नवयुवक समिति के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव , सचिव मुकेश मंडल एवं कोषाध्यक्ष राम बालक यादव, विनय कुमार साफी ,राम पुकार यादव , शिवनाथ यादव , राम उदगार यादव, भोला यादव ,लालू यादव , संतोष यादव , विश्वनाथ यादव ,किसन यादव , राकेश यादव आदि के अलावा समिति के सभी पदाधिकारी व स्वंय सेवक एवं ग्रामीण जुटे है।
मधुबनी सांसद डॉ.अशोक कुमार यादव ने प्रवास के दौरान लोगों को केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी दरभंगा। भाजपा की देश व्यापी अभियान " गांव चलो " के तहत मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ 86 - केवटी विधानसभा क्षेत्र के करजापट्टी पंचायत अन्तर्गत बूथ संख्या - 158 से संबंधित गांव करजापट्टी में प्रवास किया। प्रवास के दौरान उन्होंने लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों एवं देश हित में लिए गए ऐतिहासिक व उठाए गए निर्णायक कदमों की विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की गाथा लिखा है। इस दौरान सांसद ने योजनाओं से लाभान्वित मौजूद लाभुकों से जानकारी ली। लाभुकों ने बड़े जोश के साथ एक स्वर में हां हमें प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क राशन , आयुष्मान कार्ड, शौचालय, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं चूल्हा मिला हैं। हर घर नल से जल भी मिल रहा है।" सांसद के पूछने पर की इस बार किसको प्रधानमंत्री बनाईएगा तो उपस्थित बच्चे , नौजवान ,महिलाएं एवं बुजुर्गों ने एक स्वर में कहा अबकी बार 400 पार ,एक बार फिर मोदी सरकार। प्रवास कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राम नरेश यादव यदुवंशी ,पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप भारती , पूर्व जिला प्रवक्ता श्रवण कुमार मिश्र , भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ज्ञान रंजन चौधरी , पूर्व अध्यक्ष रमण कुमार झा ,उमेश पासवान सहित अन्य कई शामिल थे।