बाब खास पीर के दरबार से सभी लोगों की आस्था जुङी है।
केवटी-दरभंगा। प्रखंड की गोपालपुर ( पिंडारुच ) में चल रहे छह दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव सह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन शनिवार को हवन यज्ञ के साथ हुआ। हवन यज्ञ में पंडित के अलावा संरक्षक शशि शेखर मिश्रा, मुख्य यजमान विक्रम मिश्रा व उनकी पत्नी भाग लिए। इस दौरान संपूर्ण गांव वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था। छह दिनों से भजन - कीर्तन एवं श्रीमद् भागवत कथा की आवाज गूंज रही थी। वहीं रूद्राभिषेक से संपूर्ण गांव भक्ति रस से सराबोर बना हुआ था। हवन यज्ञ के बाद कुंवारी कन्या भोजन करवाया गया। उसके बाद श्रीधाम वृद्बावन से आए कथा वाचक पंडित सत्यदेवजी महाराज को विदाई की गई। इस दौरान संरक्षक शशिशेखर मिश्र व समाजसेवी विक्रम मिश्रा ने सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। बता दे कि महाशिवरात्रि महोत्सव पर श्री - श्री 108 गंगधारेश्वर महादेव मंदिर पूजा समिति गोपालपुर की ओर से छह दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव सह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था।
दरभंगा के चमनपुर से गायब हुए वाहन को स्वामी ने मधुबनी में पाया।
दरभंगा। विधायक डॉ.मुरारी मोहन झा ने मंगलवार की रात मधुबनी के सांसद प्रतिनिधि राम नरेश यादव यदुवंशी के साथ प्रखंड की गोपालपुर गांव पहुंचकर कथाचार्य पंडित सत्यदेवजी महराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। कथाचार्य ने विधायक व सांसद प्रतिनिधि मिथिला पेंटिंग युक्त पाग व चादर पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद विधायक ने श्रोताओं के साथ कथा पंडाल में बैठ कर कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। साथ ही कथाचार्य जी के मुख से भागवत कथा का श्रवण करने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का आज सौभाग्य मिला है। कहा कि भगवान अपने सभी भक्तों पर कृपा - दृष्टि बनाएं रखें। हमारे देश में सुख, शांति और संपन्नता बनी रहे। देश की खूबसूरत गंगा - जमुनी तहजीब पर किसी की नजर न लगे,ऐसी प्रभु से प्रार्थना है। उन्होंने कहा जिस क्षेत्र में भगवान का भजन, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। उस क्षेत्र में हमेशा सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। पूरा क्षेत्र और क्षेत्र के लोग खुशहाल रहते है। इससे पहले विधायक ने गंगधारेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर गंगधारेश्वर महादेव का दर्शन व पूजा अर्चना किये। मौके पर संरक्षक शशि शेखर मिश्रा ,पंसस रामवृक्ष भंडारी , समाजसेवी विक्रम मिश्रा सहित अन्य कई मौजूद थे।
दरभंगा। महाशिवरात्रि का पर्व सामाजिक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील के साथ बुधवार की शाम केवटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठकआयोजित कर सरकारी गाइड लाइन का अनुपालन करने को कहा गया। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सह पु.नि. रंजीत शर्मा ने की। इसमें शांतिपूर्ण माहौल में महाशिवरात्रि का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में थानाध्यक्ष सह पु.नि.ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों से सहयोग करने की अपील कर कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति बहाल करने में सहयोग की अपील की और कहा पर्व के मद्देनजर असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर खास नजर रखी जा रही है। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कहीं। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा लोगों ने भी महाशिवरात्रि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन थानाध्यक्ष सह पु.नि. को दिया । मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान अंसारी, पूर्व उप प्रमुख सुवंश कुमार यादव , सरपंच प्रतिनिधि मो.जूही,पंसस प्रतिनिधि मो. इकबाल अंसारी , मो.अहमद रेजा बब्लू , धर्मेश यादव ,ललित कुमार मिश्रा, मनोज कुमार गुप्ता, ज्याउल होदा छोटू ,रवि कुमार यादव , विजय शंकर यादव , मेराज अहमद समेत कई मौजूद थे ।
चोर का पता बताने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार देकर पुरस्कृत करने का हुआ ऐलान
महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी का कार्य चल रहा है
खाद का छिड़काव भी किसानों के द्वारा किया जा रहा है।
बाबा कुशेश्वर सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं की बैठक।
मो० मकबूल हमारे श्रोताओं से मोबाइल वाणी पर रुबरु हो रहे हैं।