हजारीबाग के सदर प्रखंड अंतर्गत बहरी पंचायत बहरी निवासी तालेश्वर रविदास ने अपने कठिन परिश्रम और मेहनत के बाद तीन बार से लगातार प्रयास के बाद छठा जेपीएससी का रिजल्ट में सफलता मिली तथा तालेश्वर ने अनुसूचित जाति कैटेगरी में पूरे झारखंड में दसवां स्थान प्राप्त कर पूरे समाज गांव का मान सम्मान बढ़ाया जिसे आज फुटपाथ व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनूप भाई वर्मा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की... विस्तारपूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

विष्णुगढ़ गोविंदपुर गालहोबार खर्की समेत अन्य गांव में इस बार करोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए महावीरी पताका का नहीं हुआ झंडा मिलन वही ऊंचाघाना में चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में लॉक डाउन होने से इस बार प्रतिमा का भव्य जुलूस नहीं निकाला गया पूजा अर्चना कर शुक्रवार को 11:00 बजे शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन नजदीकी जलाशय में किया गया पूरे प्रखंड में शांति आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रामनवमी त्योहार संपन्न हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.