बरही अनुमंडल सब - जेल का उद्घाटन 29 दिसंबर को । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 दिसंबर को बरही अनुमंडल सब - जेल का ऑनलाइन का उद्घाटन करेंगे। यह सब जेल 9 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी कुल लागत 15 करोड़ रुपए है। इस जेल में दो गार्ड कमांडर, तीन गार्ड और सोलह गृह आरक्षी की नियुक्ति की गई है।बरही सब जेल में 300 कैदियों तथा 25 महिला कैदियों को रखने की क्षमता है। जेल से कई लोगों को काफी सुविधाएं होंगी। जहां कई लोगों को जेल में बंद संबंधियों से मिलने के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था, अब वे बरही में ही मुलाकात कर सकेंगे।
हजारीबाग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरफराज हैदर के द्वारा जरूरतमंद लोगों को सुखा राशन सामग्री वितरण खिरगांव में किया गया उन्होंने कहा कि हमारी हमेशा कोशिश रहती हैं कि हमारे आस पास कोई भी भूखा ना रहे उन्होंने इस मौके पर मास्क का भी वितरण किया गया और लोगों से अपील की गई कि जिस तरह से हजारीबाग में संक्रमण बढ़ रहा है सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करें साफ-सफाई अपनाये ,अपने घरों में नमाज़ व इबादत करें और अल्लाह से दुआ करें कि अल्लाह इस महामारी से निजात दिलाये हिंदुस्तान वासियों को इस बीमारी से बचाए , और हमारी दुआ कुबूल फरमाए , इस मौके पर उन्होंने सभी को रमजान के आखिरी जुम्मा और अलविदा की मुबारकबाद दिया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
हजारीबाग के सदर प्रखंड अंतर्गत बहरी पंचायत बहरी निवासी तालेश्वर रविदास ने अपने कठिन परिश्रम और मेहनत के बाद तीन बार से लगातार प्रयास के बाद छठा जेपीएससी का रिजल्ट में सफलता मिली तथा तालेश्वर ने अनुसूचित जाति कैटेगरी में पूरे झारखंड में दसवां स्थान प्राप्त कर पूरे समाज गांव का मान सम्मान बढ़ाया जिसे आज फुटपाथ व्यवसाई संघ के अध्यक्ष सह भाजपा नेता अनूप भाई वर्मा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की... विस्तारपूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
विष्णुगढ़ गोविंदपुर गालहोबार खर्की समेत अन्य गांव में इस बार करोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए महावीरी पताका का नहीं हुआ झंडा मिलन वही ऊंचाघाना में चैती दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में लॉक डाउन होने से इस बार प्रतिमा का भव्य जुलूस नहीं निकाला गया पूजा अर्चना कर शुक्रवार को 11:00 बजे शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन नजदीकी जलाशय में किया गया पूरे प्रखंड में शांति आपसी प्रेम भाईचारे के साथ रामनवमी त्योहार संपन्न हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.