विष्णुगढ़ प्रखंड के मड़मो पंचायत के डुमरिया टांड निवासी किशुन मरांडी के 27 वर्षीय पुत्र बंसीलाल मरांडी का मौत महाराष्ट्र के पुणे सतारा क्षेत्र में हो गया वह 16 दिसंबर 2025 को रोजगार के लिए बिल्डिंग लाइन में काम करने जा रहा था उसी दौरान नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना हो गई जिसे इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई इसकी सूचना मिलते ही परिजन रो रो कर बुरा हाल है इस दुखित परिवार को हिम्मत जुटाते हुए पंचायत समिति सदस्य बहराम हांसदा ने पहुंचकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।