झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से गीता मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि जमीन की सुरक्षा महिला करती है,जमीन को अच्छा रखने का काम महिलाओं का ही है। महिला जमीन को अपने बच्चे की तरह उसको सुरक्षा देती है और साफ सुथरा करती हैं,उसको उर्वरक बनाती है और पेड़ पौधा लगाती हैं। जब पेड़ पौधा बड़ा हो जाता है तो उनको पेड़ पौधा से वंचित कर दिया जाता है।