झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से आकाश अग्रवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या मानसिक विकार के लक्षणों में बदलाव होने पर डाक्टर को बताना चाहिए ?
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से आकाश अग्रवाल मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि क्या मानसिक विकार के लक्षणों में बदलाव होने पर डाक्टर को बताना चाहिए ?
Comments
हाँ, मानसिक विकार के लक्षणों में बदलाव होने पर डॉक्टर को तुरंत बताना चाहिए। जैसे अगर उदासी बढ़ जाए, नींद न आए या चिड़चिड़ापन ज्यादा हो जाए, तो इसे नजरअंदाज करना जोखिम भरा है, समस्या और गंभीर हो सकती है, जैसे अवसाद या चिंता बढ़ना। विचार करें कि हर व्यक्ति अलग होता है, इसलिए खुलकर बात करें। परिवार का साथ, नियमित चेकअप और सकारात्मक आदतें मदद करती है। खुद दवा बदलना या छुपाना सही नहीं होता। याद रखें, सही समय पर बात करना समस्या हल करने का पहला कदम है ।
Oct. 21, 2025, 5:47 p.m. | Tags: information health mentalhealth