झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता गीता सिंह ने 11 -09 -2025 को एक सन्देश रिकॉर्ड करवाया था। जिसमें बताया गया था कि हजारीबाग सदर हॉस्पिटल में पर्ची कटवाने को लेकर समस्या हो रही थी।बड़े मोबाइल से ही पर्ची कटवाया जा रहा था।जिनके पास छोटा मोबाइल था वो लोग पर्ची नही कटवा पा रहे थे।क्योंकि पर्ची कटवाने के लिए खुद का ही बड़ा मोबाइल होना जरुरी था। इस सन्देश को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और सिविलसर्जन,उच्च अधिकारीयों एवं शेख भिखारी मेडिकल के सुपरिटेंडेंट तक यह बात पहुंचाई गई।जिसका परिणाम यह हुआ कि अब अस्पताल में छोटे मोबाइल रखने वाले व्यक्ति दूसरे के मोबाइल से खुद का पर्ची कटवा रहे हैं।