विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत उच्चाघना बुचीहीर स्थित गोवर्धन महतो का घर के पास लगा विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो गया था इस खबर को मोबाइल वाणी में प्रमुखता से चलकर ट्रांसफार्मर खराब होने से अंधेरे में जीने को विवश शीर्षक लगाकर चलाया गया तथा कई जनप्रतिनिधियों व व्हाट्सएप ग्रुप में फॉरवर्ड करके सुनाया गया जिसका व्यापक असर पड़ा। 25 जनवरी को विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घघाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। मौके पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष नारायण महतो पूर्व मुखिया मुनीलाल महतो दुलारचंद महतो लोचन महतो समेत कई लोग मौजूद थे।