झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के बिष्णुगढ से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, इन्होने दिनांक 04/10/2023 को हज़ारीबाग मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि बिष्णुगढ प्रखंड के बनसो इलाके में मूसलाधार बारिश के वजह से सड़क टूट गई थी, जिस वजह से कई जगह पर सड़क पूरी तरह से ख़राब और जल जमाव हो गया था, जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या हो रही थी। इसके बाद मोबाइल वाणी के माध्यम से ख़बर प्रसारित करने के बाद इलाके के स्थानीय लोगों के द्वारा जल जमाव वाले जगह पर गिट्टी का टुकड़ा को डाला गया और जहा सड़क ख़राब थी वह पर ईंट का टुकड़े को डाला गया। जिससे लोगो को अब आने जाने में सुविधा हो रही है। समस्या का समाधान होने से ग्रामीण खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है ।