उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। अपने वेश्म में आयोजित जनता दरबार में  फरियादियों की समस्याओं को बड़े इत्मीनान से एक-एक कर उन्होंने सुनीं एवं उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को जरूरी निर्देश के साथ संदर्भित किया। मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या समाधान के लिए त्वरित व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। आज आयोजित हुए जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आमजन अपनी समस्या लेकर उपायुक्त के पास आए थे। प्रमुख रुप से जमीन संबंधी, बैक में जमा पैसे को अवैध तरीके से निकासी के संबंध में,आंगनबाड़ी संबंधी,पेयजल की समस्या से संबंधी, विधालय में नामांकन संबंधी,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने संबंधी,आपूर्ति विभाग के राशन कार्ड संबंधी तथा आवास, पेंशन, रोजगार संबंधी अनेकों समस्याओं के आवेदन उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किए तथा उन आवेदनों को उपायुक्त ने मार्क कर तत्संबंधी विभाग व अधिकारियों को अग्रसारित कर प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।