कार्मेल स्कूल हजारीबाग में 21 एवं 22 नवंबर को वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के द्वारा बच्चियों  को रक्तदान संबंधित जानकारियां देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया । जिस का संचालन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन के द्वारा किया गया । रक्तदान क्यों करना चाहिए, किसे करना चाहिए, रक्तदान करने से क्या-क्या फायदे हैं, रक्तदान के पश्चात रक्त का रखरखाव कैसे करते हैं, रक्तदान में कितना रक्त लिया जाता है,, रक्त से  क्या क्या टेस्ट किए जाते हैं, रक्तदान के पश्चात उन्हें क्या दिया जाता है,, आदि अनेक विषयों की जानकारी बच्चियों को दी गई।बच्चियों ने भी अनेक सवाल पूछे,जिनका जवाब,जैन द्वारा दिया गया। झारखंड में 50 प्रतिशत महिलाए एनीमिया से ग्रसित उन में खून की कमी होने के वजह से काफी समस्याएं आती है। अतः बच्चियों से अनुरोध किया गया कि वे अपने खानपान में हरी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा करें, फास्ट फूड का सेवन करने से बचें,ताकि उनका शरीर स्वस्थ और निरोग रहे, उन्हें समझाया गया की, देश और समाज हमें  बहुत कुछ देता है ,तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी देश के लिए कुछ करें ।24 घंटे में मात्र आधा घंटा भी अगर हम देश और समाज के उत्थान के लिए दे, तो हमारा देश प्रगति की राह पर चल पड़ेगा। बच्चियों ने आश्वासन दिया कि, वे जब 18 वर्ष की हो जाएंगी तब अपना जन्मदिन रक्तदान करके मनाएगी। अभी अपने अभिभावकों को रक्तदान के लिए प्रेरित करेगी, ताकि वे लोग,28 नवंबर को स्कूल में लगने वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान करके ,मानवता का फर्ज निभाएंगे, शिविर को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल  सिस्टर सविथा मेरी, टीचर ममता सिन्हा, दीप्ति सिंह छात्राएं आदिति रावत अमिता कुमारी सृष्टि कुमारी फेजिया, वैष्णवी और आर्य रंजन एवं अन्य छात्राओं  का विशेष सहयोग रहा। 28 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे से स्कूल के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जो भी व्यक्ति रक्तदान करने की इच्छुक है वे शिविर में आकर मानवता का परिचय दें।