विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो निवासी दुलारचंद महतो का शव मलेशिया में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा बताते चलें कि कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शव को भारत नहीं लाया जा सका।मंगलवार को एलएनटी कंपनी के अधिकारियों ने मृतक के पत्नी यशोदा देवी को ₹600000 मुआवजे के तौर पर ड्राफ्ट सौंपा गया। परिजन को मुआवजा दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रवासी श्रमिकों के हित में काम करने वाला युवक सिकंदर अली का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर मुखिया चेतलाल महतो पंचायत समिति सदस्य कैलाश महतो गालहोबार के पूर्व मुखिया रीतलाल महतो सहायक शिक्षक नारायण महतो सुरेश महतो समेत कई लोग मौजूद थे।