विष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत भवन परिसर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद सदस्य पूर्वी सरयू पटेल उप प्रमुख सरयू साव वीडियो संजय कुमार कौनगरी मुखिया चेतलाल महतो उप मुखिया दौलत महतो सी ओ राम बालक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किए। मौके पर बीपीओ राजेश कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार जीपीएस रामचंद्र दांगी सारूकुदर पंचायत मुखिया उत्तम महतो पंचायत सचिव विजय कुमार मेहता रोजगार सेवक रंजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।