पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग अंतर्गत संचालित खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड रांची के द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन आज 28 अक्तूबर को हजारीबाग के झील परिसर के डीआईजी आवास के पास से किया गया। फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत वर्ष 2020 से किया जा रहा है यह आयोजन लगातार तीसरे वर्ष किया गया। इस आयोजन में लगभग 300 खिलाड़ियों (बालक एवं बालिका वर्ग) ने भाग लिया। फ्रीडम रन 3.0 का आयोजन " *आजादी के 75 साल फिटनेस रहे बेमिसाल"* स्लोगन से किया गया lइस प्रतियोगिता में हजारीबाग शहर के विभिन्न विद्यालयों ,संस्थानों ,आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, एथलेटिक्स डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, हॉकी डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, कराटे खेल, आर्चरी खेल एवं ताइक्वांडो खेल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी हजारीबाग उपवन बड़ा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में तृतीय स्थान पर आशीष कुमार,द्वितीय स्थान पर राजेश कुमार एवं प्रथम स्थान दीपक प्रसाद ने प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में तृतीय स्थान नेहा कुमारी, एथलेटिक्स खिलाडी में द्वितीय स्थान रूबी कुमारी एवं प्रथम स्थान एलिजाबेथ एक्का फुटबाल खिलाड़ी ने प्राप्त किया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।