झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से मिथिलेश गोल्डी मोबाइल बानी के माध्यम से बता रहे है कि बिष्णुगढ़ प्रखंड की एक ग्रामीण प्रेमलता कुमारी चाय की दूकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करती थी। बताते है की लॉक डाउन की वजह से उनका रोजी रोटी बिलकुल ठप हो गया था तथा उनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं था। इस खबर को दिनांक 14/06/2020 को मिथिलेश गोल्डी द्वारा मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया था। उसके बाद समस्या को मुखिया के साथ साझा भी किया गया। फलस्वरूप खबर का असर इस प्रकार हुआ की मुखिया ने तुरंत खबर को संज्ञान में लेते हुवे दिनांक 15/06/2020 को समस्या का समाधान किया तथा प्रेमलता को राशन की प्राप्ति करवाई। अंत में प्रेमलता बहुत खुश है तथा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रही हैं।