कोविड 19 को लेकर जो प्रवासी श्रमिक कोरनटाइन सेंटर में रह रहे हैं और रह चुके थे उन पुरुष महिलाएं श्रमिको के बीच विष्णुगढ़ पंचायत के मुखिया संजय कसेरा 120 पैकेट कैलाश महतो को गोविंदपुर मुखिया ने 650 पैकेट तथा बकसपूरा पंचायत के मुखिया को 561 पैकेट अपने अपने पंचायत में मोदी आहार कीट वितरण किया गया उपस्थित जनप्रतिनिधियों रोना वैश्विक महामारी को नियंत्रण करने के लिए जारी दिशा निर्देश का पालन करने की सलाह दिया गया मौके पर सांसद प्रतिनिधि शंभु नाथ पांडे महामंत्री शंकर प्रसाद स्वर्णकार ओम प्रकाश टोपोजी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे