दारू प्रखंड के पुनाई पंचायत स्थित जरगा बिरहोर टोला में रहने वाले बिरहोर परिवारों के बीच बुधवार को पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत 35 - 35 किलोग्राम के चावल का पैकेट वितरित कराया गया । बुधवार को बिरहोर टोला के कई लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ राम रतन कुमार वर्णवाल से चावल नहीं होने की शिकायत किए थे । तत्पश्चात बीडीओ ने उन्हें चूड़ा सत्तू देकर चावल शीघ्र दिलाने की बात कह उन्हें जरगा वापस भेज दिया था । बीडीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव जगन्नाथ सिंह यादव ने बिरहोर परिवारों को चावल के साथ दाल और नमक के पैकेट वितरित किया ।