विष्णुगढ़ प्रखंड के कुसुमभा ग्राम पंचायत में मंगलवार को गरीब निशक्त असहाय के बीच खाद्य सामग्री वितरण किये। लॉक डॉन में जिला सत्संग प्रमुख एवं बजरंग दल के वरुण कुमार की टीम ने लगातार प्रखंड के विभिन्न गाँवों में सेनेटाइज, मास्क वितरण निरंतर करते आ रहे हैं इस सामाजिक कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार कोनगरी ने जिला सत्संग टीम का उत्साह बढ़ाये एवं सराहना भी किए। हैं मौके पर करनी सेना के प्रदेश आई टी सेल प्रमुख रवि सिंह, करिमा चंद्रवंशी कुमारी कामना, भीम राम प्रदीप राम अनंत लाल महतो महेश पांडेय वासुदेव राम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.