झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के कटकमसांडी प्रखंड से रविंद्र कुमार ने दिनांक 15 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए काम कर रहे कटकमसांडी के सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट ,ग्लव्स की कमी हो रही थी। सीएससी कर्मियों ने बताया था कि इसकी कमी से क्षेत्र में काम करने में उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है। वहीं कटकमसांडी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया था कि कुछ संख्या में मास्क व ग्लव्स आए हैं लेकिन पर्याप्त नहीं है। जिला प्रशासन को पर्याप्त संख्या में पीपीई किट, ग्लव्स व मास्क तथा सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी लिखा गया था। इस ख़बर को मोबाइल वाणी पर दिनांक 30 मार्च 2020 को चलाया गया था। इसके बाद जिला के अधिकारियों द्वारा इस ख़बर को संज्ञान में लेते हुए कटकमसांडी सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पीपीई किट ,मास्क तथा ग्लव्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया है ।स्वास्थ्य कर्मियों ने मोबाइल वाणी तथा जिला के अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है।