झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला टाटीझरिया प्रखंड से मिथिलेश कुमार वर्मन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दिनांक 13-04-20 को बताया कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर दिनांक 07-04-20 को एक खबर का प्रसारण किया गया था। जिसमें मनरेगा मजदूर मंजीत कुमार सिंह के साथ साक्षात्कार लिया गया था जिसमें उन्होंने बताया कि वह एक मनरेगा मजदूर हैं और मजदूरी कर उनका और परिवार वालों की आजीविका चलती है। लॉकडाउन से मनरेगा का कामकाज बंद हो गया है और बकाया मजदूरी भी नहीं मिली है। जिससे उन्हें राशन आदि की खरीदारी में परेशानी हो रही है। कर्ज लेकर घर का खर्चा चलाना पड़ रहा है। खबर प्रसारण के बाद ब्लॉक ऑफिसर के व्हाट्सएप ग्रुप में इस खबर को फॉरवर्ड किया गया। इसके अलावा मनरेगा बीपीओ राजीव आनंद से भी व्यक्तिगत बातचीत कर समस्याओं से अवगत कराया गया। बीपीओ ने आश्वासन दिया कि प्रखंड में बकाया मजदूरी की राशि आने वाली है और भुगतान का निर्देश भी प्राप्त हुआ है। जल्द ही सभी मजदूरों के खाते में बकाया मजदूरी का भुगतान डीबीटी के माध्यम से कर दिया जाएगा। इसके बाद उक्त मनरेगा मजदूर के खाते में कई किस्तों में बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया। जिससे मजदूर ने कर्ज देने वाले का कर्ज भी चुकता कर दिया और परिवार में खाने-पीने में हो रही परेशानी से भी तात्कालिक राहत मिली। मजदूर ने यह जानकारी 11 अप्रैल को संवाददाता मिथिलेश कुमार वर्मन को फोन कर बताया। बकाया मजदूरी का भुगतान कराने में उनकी आवाज को प्रसारित करने के लिए उन्होंने मोबाइलवाणी को धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में मोबाइलवाणी की जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका सराहनीय है।