एचसीएल के सहयोग से सृजन फाउंडेशन द्वारा टाटीझरिया प्रखंड के खंभवा और दारू प्रखंड के जरगा में कुल 20 परिवार के बीच 65 लोगों को मास्क एवं हर परिवार के बीच चावल, दाल आदि का वितरण किया गया। सृजन फाउंडेशन के सचिव स्वपन मन्ना ने बताया कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए घर पर ही रहने के कारण आमदनी बंद हो गई है। जिस कारण बिरहोर समाज में राशन की कमी हो गई है। सभी परिवार सुरक्षित रहें एवं घर पर ही सभी भोजन कर सकें इसलिए सृजन फाउंडेशन मास्क एवं राशन का वितरण कर रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिमराढाब आदिवासी गांव में 40 परिवार में 200 मास्क का वितरण किया है। गांव में ब्लीचिंग का छिड़काव भी करवाया गया जिससे 40 परिवार को कोरोनावायरस के प्रभाव से बचाया जा सके। इस कार्य में मुख्य रूप से दयाल प्रसाद, विजय पांडे, चंदा देवी, कुमारी निक्की, ललिता देवी, सोनी देवी आदि लगे हुए हैं।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।