झारखंड राज्य से लखन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कटकमदाग प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक गांव में जेएसएलपीएस की ओर से मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित हो रहा है। जहां भोजन खाने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ लग जा रही थी। ऐसे में कोरोना महामारी से बचाव के लिए घोषित लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा था। इस ख़बर को संवाददाता लखन कुमार ने दिनांक 7 अप्रैल 2020 को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था । इसके बाद इस ख़बर की जानकारी जेएसएलपीएस के बीपीएम भावेश कुमार को दी गई।बीपीएम भावेश कुमार ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी मुख्यमंत्री दीदी किचन पर कार्यरत सखी मंडल की दीदियों को भोजन परोसने एवं खिलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र पर जो भी ग़रीब ,असहाय,निशक्त महिला ,पुरुष व बच्चे आते है, उन्हें नियमित समय पर बुलाए तथा केंद्र में जो भी व्यक्ति भोजन ग्रहण करते है उन्हें सामाजिक दूरी बना कर बैठाया जाए। साथ ही सभी को मास्क व साफ़ कपड़े से नाक व मुँह ढंकने के लिए प्रेरित भी किया जाए ।
