झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला से मिथिलेश मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन के दौरान टाटीझरिया प्रखंड के डुमर गांव में ईंट भट्ठों पर काम करने वाले मजदूरों के समक्ष भूखमरी की नौबत है। दर्जनों मजदूर ईंट भट्ठों में दिहाड़ी मजदूरी कर अपना रोजी रोटी चलाते हैं।अर्थात लॉकडाउन से काम बंद हो जाने के कारण सभी के परिवार दाने दाने को मोहताज है। इस खबर को संवादाता मिथिलेश द्वारा दिनांक 01/04/2020 को मोबाइलवाणी परप्रसारित किया गया था। इसके फलस्वरूप यह परिणाम हुआ की इन मजदूरों को तात्कालिक राहत देने के लिए कई समाजसेवी आगे आए और बढ़ चढ़कर इनकी मदद की। संदीप कुमार, अशोक राम, दशरथ साव, बिनोद सिंह, जंगलुराम, गणेश राम, महेश राम, मोहन राम, सहदेव राम, बासुदेव राम, विनोद राम, जोगेन्द्र राम समेत एक दर्जन समाजसेवियों ने खबर सुनकर आपस में पैसे इकट्ठा किए और राशन सामग्री की खरीदार कर मजदूरों के घर घर जाकर चावल, आलू, टमाटर, दाल के अलावा एक-एक सौ रूपए नकद राशि भी दी। खबर के असर के बाद भूखमरी से जूझ रहे 20 मजदूरों को राहत मिली। अंत में अभावग्रस्त मजदूरों की दशा की जानकारी खबर के माध्यम से देने के लिए समाजसेवियों समेत मजदूरों ने मोबाइलवाणी का धन्यवाद दिया है। कहा कि संकट की इस घड़ी में मोबाइलवाणीअभावग्रस्त लोगों को राहत पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रही है।