झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के टाटीझरिया प्रखंड से मिथिलेश कुमार बर्मन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मोबाइल वाणी संवाददाता मिथिलेश कुमार बर्मन को सूचना मिली थी कि कालीमाटी गांव में छोटू टुडू के परिवार के पास अनाज नहीं   था व बच्चे भूख से व्याकुल थे । उनका राशन कार्ड भी नहीं बना है। परिवार का मुखिया दिहाड़ी मजदूरी करता था। लॉकडाउन के दौरान काम ठप हो जाने से उनकी आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय हो गई थी।  इस ख़बर को 31 मार्च 2020 को मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया। ख़बर प्रसारित करने के बाद बीडीओ संजय कोनगाड़ी और एम.ओ आलोक कुमार से साझा किया गया । ख़बर का असर यह हुआ कि बीडीओ के निर्देश पर एम.ओ आलोक कुमार द्वारा पीड़ित के नज़दीकी पीडीएस डीलर के माध्यम से छोटू टूडू के परिवार को तुरंत 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया ।