Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई आयोजित। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एजेंडावर सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में सर्वप्रथम जिला जल एवं स्वच्छता समिति की वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक क्रियान्वयन योजना पर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने इस संबंध में उपस्थित डीडीसी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि 6 यूनिट निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध एक पंडौल में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है,वही जयनगर,बिस्फी,रहिका, झंझारपुर में कार्य प्रारंभ किया गया है। फुलपरास में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण हेतु अविलंब भूमि की उपलब्धता को लेकर डीएम ने निर्देश दिए। गोवर्धन प्लांट के निर्माण की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में कार्यरत एजेंसी को दो दिनों के अंदर कार्य शुरू करने से संबंधित पत्र दे,अगर एजेंसी द्वारा शिथिलता बरती जाती है तो उसे ब्लैक लिस्ट करने हेतु करवाई करे। गौरतलब हो कि उक्त गोवर्धन प्लांट से जैविक खाद के साथ साथ बिजली भी उत्पन्न होगी जिसे नजदीक के कस्तूरबा विद्यालय में बिजली आपूर्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने अकार्यरत सामुदायिक स्वच्छता परिसर की पहचान के लिए सर्वेक्षण तथा सर्वेक्षण से प्राप्त डेटा का आई एम आई एस पर प्रविष्टि के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वच्छता परिसर की मरम्मत, संचालन एवं रखरखाव हेतु अभियान का संचालन, व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय को सुंदर बनाने और शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समुदाय में व्यापक जागरूकता अभियान के संचालक को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिले के कुल 386 पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के चल रहे कार्य का भी विस्तृत रूप से समीक्षा किया।बैठक में उपस्थित माननीय बिहार विधान परिषद सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिले में स्वच्छता एवं जल संरक्षण कार्यक्रम में जनभागीदारी को बढ़ाने को लेकर और भी प्रयास करना होगा। उक्त बैठक में माननीय बिहार विधान परिषद सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर, प्रभारी उप विकास आयुक्त नीरज कुमार , डीपीआरओ परिमल कुमार ,निर्देशक डीआरडीए,जिला कृषि पदाधिकारी ,सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा आशीष अमन,सहित जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

जिला अपर समाहर्ता , शैलेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित। किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत नही मिलनी चाहिये--अपर समाहर्ता ।कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक अनिवार्य रूप से पहुचाये/जिले के किसानों को कृषि फीडर से विधुत कनेक्शन में किसी भी प्रकार की समस्या नही हो,इसे सुनिश्चित करे। --------------------- जिले के किसानों को ससमय पूरी सहजता से कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ दिलाने का दिया निर्देश -------------- ।*--* -------------------------------------- -- * ** -------------------------------------------------------------------------------- *अपर समाहर्ता , शैलेश कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने फसल क्षति अनुदान, धान अधिप्राप्ति , नहरों से सिंचाई,नलकूप, कृषि फीडर से बिजली आपूर्ति,उर्वरक की उपलब्धता आदि का समीक्षा कर संबधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये। समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता , ने कार्यपालक अभियंता नलकूप को निर्देश दिया कि बंद पड़े नलकुपो को* *शीघ्र मरम्मति कर चालू करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए सुदूर खेतों तक तेजी के साथ कृषि विद्युत* *संबद्धता प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि जिले* में *जिन इच्छुक किसानों के खेतों में बिजली का खंबा उपलब्ध है, वहां शत प्रतिशत इच्छुक किसानों को जल्द से जल्द कृषि विद्युत संबद्धता* प्रदान करे। *कृषि फीडर से विधुत कनेक्शन में कठिनाई हो तो कार्यपालक अभियंता के व्हाट्सअप नंबर 7763815320 (मधुब नी), 7763815321(झंझारपुर) एवं 92626 96402(जयनगर )पर शिकायत किया जा सकता है।।* *अपर समाहर्ता ने जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने के निर्देश भी दिए।* । उन्होंने नलकूपों की मरम्मती और नव निर्माण में गति लाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंद पड़े नलकुपो को शीघ्र चालू करवाना सुनिश्चित करवाये,विशेषकर विधुत दोष से बंद पड़े नलकूप को शीघ्र ठीक करवाकर चालू करवाये। उर्वरक की उपलब्धता के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान डीएपी के जगह पर मिक्चर का उपयोग कर सकते है। ।अपर समाहर्ता , ने निर्देश दिया की उर्वरक की उपलब्धता एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखे, *किसी भी स्थिति में उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत* *नही मिलनी चाहिये। उन्होंने उर्वरक की कालाबाज़ारी पर कड़ी नजर रखने एवं लगातार छापेमारी विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों को ससमय पूरी सहजता से कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता , श्री शैलेश कुमार ने डीजल पीएम किसान योजना के तहत सेल्फ रजिस्ट्रेशन, ई केवाईसी, एनपीसीआई एवं शत प्रतिशत सत्यापन के समीक्षा क्रम में निर्देश दिया कि सजगता के साथ सभी लंबित आवेदनों को निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को फसल क्षति अनुदान को लेकर भी तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया ताकि प्रभावित पात्र किसानों को फसल क्षति अनुदान उनके खाते में भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी सरकार की कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक अनिवार्य रूप से पहुचाये ताकि जिले के किसान भाई योजनाओं का लाभ उठा सके। ।-उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहित कृषि विभाग के सभी जिला , अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में एजेंडावार सभी विषयों पर विस्तृत समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा के क्रम में दिसंबर माह में अबतक बेनीपट्टी प्रखंड का वितरण प्रतिशत सबसे अधिक वही मधेपुर प्रखंड का सबसे कम वितरण प्रतिशत पाया गया। डीएम ने उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि खाद्यान्न वितरण प्रक्रिया का गंभीरतापूर्वक पूरी पारदर्शिता के साथ पर्यवेक्षण करते हुए खाद्यान्न वितरण की गति में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लाभुकों को पूरी पारदर्शिता एवं सहजता के साथ ससमय खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने राशन दुकानों का नियमित रूप निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निरीक्षण की सिर्फ खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा, निरीक्षण के सकरात्मक परिणाम भी नजर आने चाहिए. उन्होंने कहा सभी पदाधिकारी हर हाल में निर्धारित की गई संख्या में राशन दुकानों का निरीक्षण करेंगे. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विस्फी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सबसे कम निरीक्षण रहा, वहीं खजौली द्वारा निरीक्षण का प्रतिशत सबसे अच्छा पाया गया।. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह भी अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध ससमय राशन दुकानों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि साप्ताहिक जांच के क्रम में पंचायतों में पहुंचकर जन वितरण दुकानों द्वारा राशन वितरण का ग्रामीणों से फीडबैक भी लें. जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवारी जांच के दौरान यह पाया गया कि महादलित टोलों में अभी भी कुछ लोगों का राशनकार्ड नहीं बन पाया है, उन्होंने निर्देश दिया कि महादलित टोलों में कैम्प अयोजित कर शत प्रतिशत पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर अनुश्रवण, सतर्कता एवं निगरानी समिति की नियमित रूप से बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रखंड स्तर की कम बैठक को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए अविलम्ब निर्धारित संख्या में ससमय बैठक करवाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने माह अगस्त 2024 का खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, ऑफलाइन राशन कार्ड, राशन कार्ड टाइमलाइन प्रतिवेदन (आरटीपीएस), ऑनलाइन राशन कार्ड, आधार सीडिंग से संबंधित प्रतिवेदन, प्रवासी मजदूर से संबंधित प्रतिवेदन, किए गए निरीक्षण कार्य से संबंधित प्रतिवेदन, आपूर्ति कार्यालय से संबंधित न्यायालयवाद, विभिन्न जनता दरबार से संबंधित प्रतिवेदन, सीपीग्राम/ मानवाधिकार/ लोक सूचना/ लोक शिकायत/ लोकायुक्त से संबंधित प्रतिवेदन एवं सेवांत लाभ से संबधित विषयो पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए.डीएम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश फ़िया कि ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर अच्छे प्रदर्शन वाले प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करे वही लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले के विरुद्ध करवाई भी करे। उक्त बैठक मे जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी श्रीमती मनीषा, अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास अभिषेक कुमार, एसडीसी शशि कुमार, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों के प्रधान लिपिकों , सहायकों आदि के साथ बैठक कर कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधान लिपिकों एवं सहायकों को निर्देश दिया कि आगत पंजी,निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी,अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन रखे।जिलधिकारी ने सेवान्त लाभ , विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई, सी0डब्लू0जे0सी/एम0जे0सी0/डी0सी0 विपत्र/लोकायुक्त से संबंधित मामले/लोक शिकायत/लोक सभा/विधान सभा प्रश्न आदि की समीक्षा कर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय के मुख्य रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की सत्यापित प्रति पत्येक कार्यालय के प्रधान सहायक द्वारा समीक्षा हेतु बैठक में अचूक रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, स्थापना उप समाहर्ता चंदन कुमार सहित कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे।

बिहार राज्य के मधुबनी से काजल कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि अब एल. एन. एम. यू. के छात्र को अपनी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ेगा, जो अब उसके अपने जिले का कॉलेज है। मधुबानी के कई छात्र हैं जो दरभंगा एल. एन. एम. यू. जाते थे और वहां अपनी समस्याओं का समाधान करते थे। वह हर दिन कॉलेज जाते थे , फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता था। इन सब को ध्यान में रखते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए बनाए गए कार्य योजना विस्तार केंद्र को चालू कर दिया गया। परीक्षा और छात्रों के नामांकन आदि की समस्याओं को हल करने के लिए विस्तार केंद्रों के बारे में निर्णय अब वीसी द्वारा लिया जाएगा। अधिकारियों और प्राचार्य के साथ बैठक में बताया गया कि आर. के. कॉलेज मधुबानी में है। अब किसी भी छात्र को अपनी समस्या के लिए एल. एन. एम. यू. नहीं जाना पड़ेगा, अब वे मधुबनी के आर. के. कॉलेज में किसी भी तरह की समस्या का समाधान करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ के सभी कोषांगों के कार्यो की हुई समीक्षा। मधुबनी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान जिला स्तर पर गठित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा समीक्षा बैठक किया गया।* *बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने कार्मिक प्रबंधन कोषांग के नोडल पदाधिकारी से द्वितीय रैंडमाईजेशन तथा रैंडमाईजेशन के उपरांत प्रतिनियुक्ति पत्र वितरण की कार्ययोजना की समीक्षा की गयी एवं कई आवश्यक निदेश दिया गया। पी0डब्ल्यू0डी0, महिला, आदर्ष एवं युवा मतदान केन्द्रों पर कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति ससमय करने के संदर्भ में आवश्यक निदेश दिया गया। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि झंझारपुर संसदीय क्षेत्र निर्वाचन के मद्देनजर वाहन के अधिग्रहण हेतु वाहन स्वामी को अविलंब नोटिस निर्गत करते हुए प्राप्ति का संधारन करेंगे।* *उन्होंने मतदान की तिथि को हीट वेव के पूर्वानुमान के कारण 30-40 मतदाताओं के बैठने हेतु मतदान केन्द्र पर अतिरिक्त कमरों की पहचान करते हुए प्रतीक्षालय के रूप में चिन्हित करने का निदेश दिया गया। साथ ही वैसे मतदान केन्द्र जहां अतिरिक्त कमरों की अनुपलब्धता तथा उस परिसर में अन्य भवन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में मतदान केन्द्र पर प्रतीक्षालय हेतु शेड का निर्माण कराये जाने हेतु मतदान केन्द्र वार सूची तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त ईवीएम कोषांग,मीडिया कोषांग, प्रेक्षक कोषांग,स्वीप कोषांग,पोस्टल बैलेट कोषांग आदि की भी समीक्षा कर जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।उन्होंने स्वीप कोषांग की समीक्षा के क्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में और भी तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 47 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर एक-एक अधिकारी को चिन्हित मतदान केंद्र से टैग कर जबाबदेही दी गई है ,ताकि मिशन 70 के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।।* *बैठक में उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, दीपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, शैलेश कुमार, अपर समाहर्त्ता(आपदा)संतोष कुमार, नगर आयुक्त, अनिल कुमार चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उप-समाहर्त्ता, मयंक सिंह, उप-निर्वाचन पदाधिकारी, प्रशांत शेखर,सहित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिले में शांति एवं स्वास्थ्य पूर्ण वातावरण में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा त्यौहार मनाने को लेकर साथ ही विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम और एसपी ने किया संयुक्त आदेश।

*स्वीप कोर कमिटि के अध्यक्ष-सह-उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमिटि की बैठक का हुआ आयोजन* *-----वृद्ध एवं असहाय मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक सुगमता से पहुंचाने हेतु की गयी समीक्षा* *मधुबनी: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर शनिवार को स्वीप कोर कमिटि के अध्यक्ष-सह-उप विकास आयुक्त, मधुबनी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में स्वीप एवं पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग के प्रगति की समीक्षा की गयी।* *बैठक में स्वीप कोर कमिटि के अध्यक्ष-सह-उप-विकास आयुक्त के द्वारा जिले में स्वीप गतिविधियों को और तेज करने को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। जिसमें मधुबनी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आर0 के कॉलेज में दिनांक-19.04.2024, 24.04.2024 को मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, दिनांक-27.04.2024 को जे0एन0कॉलेज, मधुबनी, 18.04.2024 को जे0एम0डी0पी0एल0, महिला कॉलेज, मधुबनी एवं आर0एन0 कॉलेज, पंडौल, दिनांक-19.04.2024 को अभियत्रण महाविद्यालय,पंडौल एवं बी0एम0 कॉलेज, रहिका, के0बी0एस0 कॉलेज उच्चैठ, बेनीपट्टी एवं दिनांक-20.04.2024 को एम0एल0एस0 कॉलेज, सरिसवपाही में मतदाता जागरूकता हेतु वातावरण निर्माण करने के उदेश्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता/संवाद/निबंध लेखन/चित्रांकन/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत, सेल्फी कॉर्नर एवं मतदान करने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।* *पुनः झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में दिनांक-25.04.2024 को भी0एस0जे0कॉलेज, राजनगर, 18.04.2024 को डी0बी0कॉलेज, जयनगर, दिनांक-25.04.2024 को सी0एम0बी0 कॉलेज, डेवढ़, घोघरडीहा, दिनांक-26.04.2024 को सी0एम0जे0 कॉलेज, दोनवारी हाट, खुटौना, दिनांक-27.04.2024 को एच0पी0एस0 कॉलेज, मधेपुर, दिनांक-26.04.2024 को एल0एन0जे0 कॉलेज, झंझारपुर, दिनांक-25.04.2024 को पॉलिटेक्निक कॉलेज, अररिया संग्राम, दिनांक-29.04.2024 को प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, घोघरडीहा, दिनांक-26.04.2024 को ए0एन0एम0 कॉलेज मधुबनी एवं अररिया संग्राम तथा दिनांक-19.04.2024 को डायट नरार में मतदाता जागरूकता हेतु वातावरण निर्माण करने के उदेश्य से वाद-विवाद प्रतियोगिता/संवाद/निबंध लेखन/चित्रांकन/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत, सेल्फी कॉर्नर एवं मतदान करने हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।* *उप-विकास आयुुक्त के द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 कोषांग की समीक्षा के क्रम मे एन0सी0सी0 कमांडेंट से सभी मतदान केन्द्रों पर एन0सी0सी0 कैडेटों की प्रतिनियुक्ति कर दिव्यांग, वृद्ध एवं शारीरिक रूप से कमजोर मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक सुगमतापूर्वक लाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया।* *जिसमें एन0सी0सी0 कमांडेंट द्वारा बताया गया कि जिले में सभी महाविद्यालयों को मिलाकर लगभग 800 कैडेट है। कॉलेज के प्रधानाचार्य से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों पर कैडेटों की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक लाने एवं पहुंचाने हेतु ई-रिक्सा आदि की व्यवस्था करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया गया।* *तत्पश्चात उप विकास आयुक्त द्वारा मतदान केन्द्रों पर मतदान के दिन भीषण गर्मी एवं हीट वेव की आशंका को देखते हुए मतदाताओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आंगनवाड़ी सेविकाओं की प्रतिनियुक्ति करने पर विचार-विमर्श किया गया।* *बैठक में नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, सुजीत कुमार वरनवाल, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी, आशीष अमन, विनीता कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, मधुबनी, वसीम अंसारी, डी0पी0एम0, जीविका, रजनीश कुमार, बी0एफ0, जिला पंचायत संसाधन केन्द्र तथा स्वीप कोषांग के मनोज कुमार, लिपिक, आनंद राज, लिपिक समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।