राज्य बिहार के जिला मधुबनी से रामानंद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब सरकार धार्मिक अनुष्ठान की ओर झुकने लगी है।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग जिला प्रशासन संयुक्त रूप से जिले के झंझारपुर के परसाधाम में सूर्य मंदिर परिसर में मार्तण्ड महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।उक्त सुचना की जानकारी देते हुए शीर्षक कपिल अशोक कहते है कि यह महोत्सव का आयोजन 11 फ़रवरी से किया जायेगा। जिसमे जिला प्रभारी सह मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे इसके मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री बिनोद नारायण झा रहेंगे।मधुबनी जिले में जितने भी पर्यटन स्थलों को सुव्यवस्थित और उसका विकास कर दिया जाये तो अच्छी खासी आमदनी होने लगेगी।
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रामानंद सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी जिले के कोने-कोने में गणतंत्र दिवस की धूम मची हुई है।हर गाँव,चौक-चौराहों,शिक्षण संस्थानों में तथा सरकारी व गैर सरकारी कार्ययालयों पर तिरंगे झंडे फहराए जा रहे है।हर तरफ उल्लास ही उल्लास देखने को मिल रहा है।हालांकि प्रसाशन ने अलर्ट जारी कर रखा है लेकिन इसके बाद भी कोई फर्क देखने को नहीं मिल रहा है क्योकि सभी अपने-अपने धुन में गणतंत्र दिवस मनाने में व्यस्त दिख रहे है।मधुबनी जिला प्रसाशन द्वारा मधुबनी शहर के वाटशन स्कूल के प्रांगण में जहाँ पूर्वाभ्यास भी किया गया था गणतंत्र दिवस परेड का वही आज झंडोतोलन भी किया जा रहा है।वही मधुबनी जिला का कोना कोना उत्सवी दिख रहा है तथा हर तरफ लाऊड स्पीकर पर राष्ट्रीय धुन की आवाज सुनने को मिल रही है।
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी साझा कर रहे हैं कि मधुबनी जिला में 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश किया गया है।इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आपदा के समय विशेषकर भूकंप और बाढ़ के समय खुद की और जान-माल की रक्षा के लिए प्रशिक्षण देना है।इस कार्यक्रम का आयोजन 15 जनवरी को मधुबनी जिला के वॉटसन स्कूल के प्रांगण में किया गया था।आज 16 जनवरी को मौक ड्रील प्रशिक्षण का आयोजन फुलपरास के अंचल कार्यालय में किया गया।17 जनवरी को झंझारपुर स्थित केजरीवाल उच्च विद्यालय में तथा 19 को बेनीपट्टी और जयनगर और 20 जनवरी को मधेपुर के प्रांगण में मौक ड्रिल प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग ने इस कार्यकरम से सम्बंधित सारी तैयारी कर ली है
Transcript Unavailable.
राज्य बिहार के जिला मधुबनी के राजनगर प्रखंड से राजेश कर्ण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजनगर प्रखंड के सिंगन पंचायत के रामखेतारी के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन 9 जनवरी से प्रारंभ होकर आज सोना इलेवन इमाम गंज ने एनसीसी टीम को पराजित कर सेमीफाइनल के दावेदार हो गए। सोना इलेवन के कप्तान सोना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया एनसीसी टीम को 131 रन का लक्ष्य देते हुए महज 12:4 ओवरों में ही एनसीसी टीम को मात्र 70 रन पर ही मैदान छोड़ने को मजबूर कर दिया।
जिला मधुबनी,प्रखण्ड खुटौना से चंदेश्वर राम चंदू जी मोबाईल वाणी के मध्यम से बता रहे है कि दहेज़ और बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है।बीते वर्ष नितीश कुमार द्वारा नशामुक्त समाज सृजन का ठोस प्रयास किया जो सफलता की राह पर है।उन्ही के नेतृत्व में बिहार ने संकल्प लिया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारो को जन-जन तक पहुंचाते हुए बाल विवाह और दहेज़ प्रथा को ख़त्म करेंगे।नए वर्ष में 21 जनवरी को मानव शृखंला बनाना उसी कड़ी में जनचेतना है।जिसमे पूर्व में सबसे बड़ी संख्या में लोगो ने भागीदारी करते हुए नशाबंदी को लेकर बनी मानव शृखंला को न सिर्फ ऐतिहासिक बनाया बल्कि विश्व स्तर पर अमिट छाप छोड़ी।एक बार फिर मुख्यमंत्री नितीश कुमार के आवाहन पर इसी कड़ी में 21 जनवरी को मानव शृखंला बना कर बाल विवाह और दहेज़ प्रथा अभियान की सफलता बनाने की अपेक्षा हर वर्ग से है।यह कटु सत्य है कि दहेज़ एक ऐसी कुरीति है जिससे समाज का हर घर पीड़ित है
झारखंड राज्य के मधुबनी जिला से प्रमोद झा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जलधारी चौक पर स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिला प्राइवेट स्कूल और चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया।इस समारोह का उद्घाटन जिला अधिकारी कपिल अशोक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।इस समारोह को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने कहा की मधुबनी को शिक्षा का केंद्र बनाया जा सकता है।जरुरत है तो सिर्फ इच्छा शक्ति की।इस अवसर पर डी पी ओ संजय कुमार ,डी पी ओ राजेश कुमार ,सदर अनुमंडल अधिकारी एवं शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक एस.एन. लाल ने अपने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों,शिक्षकों एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को नये वर्ष 2018 के आगमन पर हार्दिक शुभकामना सुख-समृद्धि की कामना की है
राज्य बिहार के मधुबनी जिले से रामानंद ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कड़ाके की ठण्ड के बीच जिला मुख्यालय स्थित नेहरू युवा केंदर में भाषण माला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी शंभु नाथ मिश्र ने की। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डली में वरिष्ठ पत्रकार रामानंद सिंह और चंद्रकांत झा शामिल थे। प्रतियोगिता में सुजाता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः राकेश और दीपक झा रहे।सभी प्रतिभागिओं को प्रखंड से चुन कर भेजा गया था। यहाँ जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुई अब इन तीनों विजेताओं को राज्य स्तर पर भेजा जायेगा।प्रथम पुरस्कार में 5000 रूपये नगद तथा प्रमाण -पत्र दिए जाने का प्रावधान है।
जिला मधुबनी से रामानंद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अब जिले भर के स्कूलों के रात्रि प्रहरी और आदेशपाल भी वेतनमान को लेकर मैदान पर उतर चुके है। इस सम्बन्ध में बिहार राज्य उच्च शिक्षा माध्यमिक संघ भवन के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कहा गया की रात्रिप्रहरी और आदेशपाल का स्कूलों में वर्षो से काम करते आ रहे है पर इनका वेतनमान काफी कम है। मात्र 1500 रुपये इनको दिया जाता है।राज्य के शिक्षा मंत्री ने भी घोषणा की थी की सितम्बर माह से सभी रात्रि प्रहरी और आदेशपाल को मानदेय 1500 से बढाकर चार हजार कर दिया जायेगा पर राज्य सरकार द्वारा ना तो राशि बढ़ाई गयी और ना ही इनको स्थायी किया गया। फलस्वरूप इनमे आक्रोश व्याप्त है और अब ये सडको पर उतरने के लिए भी तैयार है।
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रामानंद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिला के अधिकांश स्थानों में क्रिसमस का त्यौहार बड़े ही धूम-धाम मनाया जा रहा है।क्रिसमस की पूर्व संध्या से ही गिरजाघरों में उत्सवों का आयोजन किया गया था।आज चर्च में कैंडिल जला कर प्रभु यीशु की आराधना की जा रही है।कई प्राइवेट स्कूलों में भी आज क्रिसमस के अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।क्रिसमस के अवसर पर बाजारों में भी काफी रौनक दिख रही है।ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रकार के ऑफर दिए जा रहे हैं।सस्ते दरों पर सामानों की बिक्री की जा रही है।बाजारों में स्टार,सांता मास्क और ड्रेस कई डिजाइनों में उपलब्ध हैं।क्रिसमस ट्री भी बाजारों में खूब बिक रहे हैं।इसकी कीमत 400 से 1000 रूपये तक है।मधुबनी जिला के दोमंथा चर्च में भी प्रार्थना का कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यहाँ के फादर जोसेफ ने प्रभु यीशु की जीवन लीला के बारे में विस्तार से बताया है
