जलवायु की पुकार कार्यक्रम के अंतर्गत इस अंतिम प्रोमों में हम जानेंगे कि हमने जलवायु से सम्बंधित अनेक बातें की हैं और जानकारियों पर विचार भी किया है

जलवायु की पुकार [ एक नए सफर का अंत ] कार्यक्रम के अंतर्गत हम जानेंगे की कैसे दुनिया भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है ।

बिहार राज्य के मधुबनी से अंशु कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, जिस मात्रा में पेड़ काटे जाते हैं उतनी मात्रा में पेड़ नहीं लगाए जाते हैं। कहीं कारखानों को लगाने के लिए तो कहीं घर बनाने के लिए पेड़ कट्टा है लेकिन पेड़ लगाने में कंजूसी करते हैं इस से बहुत नुक्सान होता है जिस सम्बन्ध में महिला से अंशु बात कर रही हैं। महिला का कहना है की पर्यावरण बिगड़ने के कारण इस बार मॉनसून ठीक से नहीं आया। और पर्यावरण के इस बदलाव से सिर्फ खेती को ही नहीं बल्कि माल जाल को भी नुक्सान होता है

बिहार राज्य के मधुबनी से अंशु कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, मॉनसून तो आ चूका है लेकिन इस बार कहीं तेज़ बारिश तो कहीं बारिश के दर्शन ही नहीं है इसी पर एक महिला से बात कर रही हैं। महिला का कहना है की इस बार बारश नहीं होने के कारण नदी तालाब में बही पानी सुख गया है और इसी पानी की कमी के कारण किसान अभी तक धान की फसल नहीं लगा पाए हैं क

बिहार राज्य के मधुबनी से रागिनी कुमारी मोबाइल वाणी से एक श्रोता से बात कर रही हैं। श्रोता का कहना है की पेड़ पौधों को लगाएं आस पास हरियाली रखें प्लास्टिक कम से कम इस्तेमाल करें।

बिहार राज्य के मधुबनी से रजिनि कुमारी एक श्रोता से बात कर रही हैं। इस श्रोता का कहना है की अधिक से अधिक पीपल और बरगद का पेड़ लगाएं क्यूंकि ये वृक्छ कम मात्रा में दिखाई पड़ते हैं, जितना हो सके पौधा लगाएं आस पास हरियाली रखें, प्लास्टिक कम से कम इस्तेमाल करें ऐसा करने से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा।

मधुबनी से अनधिरा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से भारत जैसे विकासशील देश पेड़ की मदद से पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते हैं। क्योँकि जंगल की वजह से ऑक्सीजन शुद्ध रहती है तो साथ है प्रदूषण को नियंत्रत किया जा सकता है

बिहार राज्य के माध्यम से अनधिरा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहीं हैं कि, बांस बाकी लकड़ी की बनिस्बत बहुत जल्दी बढ़ता है, बांस मिटटी की कटाव को रोकती है, बांस मिटटी में नाइट्रोजन बनाये रखता है साथ ही अन्य पेड़ों की जगह बांस अधिक कार्बन को सोख्ता है इसी लिए अब बांस के गांव बसने की तरफ क़दम बढाए जा रहें हैं साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों के लिए सख्त क़ानून भी लाने की तैयारी है

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिय कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान प्रिय कुमारी ने बताया की, पर्यावरण को बचने के लिए हमे पेड़ लगाना चाहिए। अगर लोग ज्यादा से ज्यादा पेड़ काटेंगे तो हमे साफ़ हवा नहीं मिलेगा।

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आर्यन कुमार से बातचीत किया। बातचत के दौरान आर्यन ने बताया की, पेड़ को काटने से जलवायु में परिवर्तन हो रहा है। हम सभी को पेड़ नहीं काटना चाहिए, ज्यादा से ज्यादा हमे पेड़ लगा चाहिए, ताकि हम सभी सूध हवा मिल सके