मधुबनी के लदनियां प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 64 के सेविका चन्द्र कला कुमारी, सहायिका शीला कुमारी के द्वारा 40 बच्चों के अभिभावक के बीच प्रति बच्चें 400 रूपए का वितरण पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, एवं समाजसेवी मदन कुमार चौधरी के उपस्थिति में किया गया। यह राशि पोषाक हेतु दिया गया है। राशि वितरण के समय उपस्थित अभिभावक से आग्रह करते हुए कहा गया कि उक्त राशि से बच्चों को कपड़ा खरीद कर सिलाई करा कर अवश्य दें, साथ ही विपत्र जमा करें।
लदनियां प्रखंड क्वारंटाइन से प्रवासियों का चोरी छिपे भागना जारी है। अभी तक तीन चरणों में भागे इन प्रवासियों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। एक सप्ताह पूर्व यहां से भागने की शुरुआत हुई थी। प्रसाशनिक कोई कार्रवाई नहीं होती देख पुनः प्रवासियों ने भागने का प्रयोग किया। फिर भी प्रसाशन मूकदर्शक बना रहा। अब आलम यह है कि जिसको जब मन होता है, इस प्रखंड क्वारंटाइन सेन्टर में आता है, फिर चला जाता है। सूत्रों की माने तो प्रखंड प्रसाशन की लापरवाही का आलम यह है कि नजदीक के लोग प्रखंड क्वारंटाइन व पंचायत क्वारंटाइन दोनों का लाभ उठाते है। सच्चाई यह है कि ऐसे प्रवासी न तो रातभर प्रखंड क्वारंटाइन में रहते हैं, नाही पंचायत क्वारंटाइन में। लोगों की माने तो ऐसे प्रवासी अवैध तरीके से अपने घर में रहते हैं। संक्रमित हो चुके इस प्रखंड क्वारंटाइन से भागने वाले लोग अगर घर में रहते हैं, तो समाज का संक्रमित होना तय है।पूछे जाने पर प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारी नरेंद्र प्रसाद ने बताया यहां होनेवाली सभी घटनाओं की जानकारी बीडीओ को दी जाती रही है।बीडीओ नवलकिशोर ठाकुर ने कहा कि सभी घटनाओं की जानकारी लिखित रुप से थाने को दी जाती रही है। उधर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्रवासियों के भागने की सूचना मिलती रही और एहतियात के तौर पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की जाती रही। यह पूछे जाने पर की भागने वाले प्रवासियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई हुई है। तो उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों के मार्गदर्शन की प्रत्याशा है।सोमवार ईद के दिन बेलाही पँचायत के मुसहरी क्वारंटाइन सेंटर पर हुये हंगामे के बाद रात्री में सभी प्रवासी अपने अपने घर चले गए ये सभी मुम्बई के भिवंडी से आये थे प्रखण्ड आपदा समिति ने इन प्रवासियों को प्रखण्ड में क्यो नही रखा भागने वाले प्रवासियों पर अभीतक कोई कारवाई पँचायत आपदा समिति द्वारा नही की गई। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
लदानिया प्रखण्ड के कई वार्ड क्रियावन समिति जो 2019 में अग्रिम राशि लेने के बाद भी अभी तक मानीय मुख्य मंत्री के अति महत्वकाक्षी सातनिश्चय योजना के तहत होनेवाले में नल जल योजना का काम अधुरा भी नही करसके जिसमे पिपराही पँचायत के वार्ड नंबर 10 के ठीकेदार के द्वारा अग्रिम राशि के बाद भी अभीतक बोरिंगका काम पूरा नही किया जा सका है वार्ड सदस्य मुखिया के साथमिलकर कई बार ठीकेदार पर दवाब डालने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली वार्ड सदस्य का कहना है अगर वरिंग का काम नही होगा तो आगे की राशि नही मिलेगी बिबस होकर सम्बधित अधिकारी के पास शिकायत करनी होगी प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी का कहना है कि शिकायत आएगी तो बिधिसम्बद्ध करवाई की जाएगी। विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
लदानिया प्रखण्ड मुख्यालय के समीप सिलेंडर फटने से आग लग गयी।
लदनिया थाना क्षेत्र के सोनापुर गाँव मे नकली डावर पुदिन हरा दवा पैक किया जा रहा था।जिसकी सूचना कम्पनी प्रबन्ध निदेशक को मिली जांच के लिए डाबर कम्पनी से मुख्य औषधि निरीक्षक राजेश कुमार सिंह अपने सहयोगी और लदानिया थाना के साथ ठिकाने पर पहुँचे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
लदानिया बाल विकास परियोजना में अनियमिताओं का सिलसिला जारी है। इस संबन्ध में कोई भी अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।