Transcript Unavailable.
जायकोव के तीन डोज लगाये जायेंगे।तीसरा डोज वुसटर डोज कहा जायेगा।यह सिर्फ वयस्कों को ही लगेगा।
चार दिसंबर को जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी टीकाकरण अभियान का अनुश्रवण करेंगे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में चार दिसंबर को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के मेगा वैक्सीनेशन कैंप के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी प्रखंडों के प्रभारी वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि हालांकि संख्यात्मक रूप से वैक्सीन देने में मधुबनी कई अन्य जिलों से अग्रणी है। परंतु, जिले की जनसंख्या के अनुपात में केवल 68% लोगों ने पहला डोज लिया है, जो चिंता का विषय है। हमें इस स्तर में सुधार लाना है। साथ ही, जो भी व्यक्ति समय पूर्ण हो जाने के बाद भी दूसरा डोज नहीं लगवा पाए हैं, उन्हें भी टीका लगाना है। जिससे ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए बड़ी संख्या में टिके से वंचित लोगों को कोरोना से प्रतिरक्षित किया जा सके। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आजकल शाम जल्द ढल रही है। ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक के समय में टीकाकरण को गति प्रदान कर अपेक्षित लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। टीके से वंचित कई लोग प्रातः काल में अपने अपने घरों में उपलब्ध हो जायेंगे। इसलिए हमें अपनी रणनीति पर ठीक प्रकार अमल करना है।
खुटौना पंचायत के वार्ड 15 में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का रसोई घर क्षतिग्रस्त है। निर्माण से लेकर आजतक विद्यालय पर कार्य नहीं हो सका है। इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। साफसफाई और बच्चों की सुरक्षा पर भी कोई कार्य नहीं हो रहा है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
खुटौना प्रखण्ड मधुबनी बिहार
ललमनिया बाज़ार में लक्ष्य शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों से मिलकर उनसे यूनिसेफ के सम्बन्ध में चर्चा की गई। युवा योद्धा प्रशिक्षण कार्यक्रम का फॉर्म भी भरवाया गया एवं प्रशिक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आवासीय दिवाकर शिक्षण संसथान खुटौना में जाकर यूनिसेफ से जुड़ी बाते बताई गई। छात्रों के बीच फॉर्म का वितरण कर उनसे फॉर्म भराया गया। विद्यार्थियों से 14 सप्ताह के प्रशिक्षण की चर्चा की गई। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
इंस्पायर इंस्टिट्यूट प्राइवेट कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों के बीच यूनिसेफ की चर्चा की गई और भली भाँति सभी को इससे अवगत कराया गया। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
जन सेवा कल्याण समीति की ओर से खुटौना पंचायत की नव निर्वाचित मुखिया पति की अध्यक्षता में खुटौना बाज़ार में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। लोगों को प्रचार कर उन्हें जागरूक किया गया। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के मधुबनी जिले के खुटौना प्रखण्ड से चन्देश्वेर राम चंदू से बताया कि संविधान के प्रति आदर का भाव होना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।