बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड से बेबी देवी की बातचीत मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से परमजीत ठाकुर से बात कर रहे है। परमजीत बताते है कि उन्हें अब वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। केवल एक ही बार पेंशन मिला था
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी से बेबी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिमला देवी से हुई। बिमला देवी बताती है कि वो भटसिमर पूर्वी के कुआहि बरहट ,वार्ड नंबर 3 की निवासी है। इनका राशन कार्ड नहीं है। कई बार आवेदन की है लेकिन अब तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला है
बिहार राज्य के मधुबनी ज़िला के राजनगर प्रखंड के भटसिमर पूर्वी से बेबी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा देवी से हुई। आशा देवी बताती है कि वो भटसिमर पूर्वी के वार्ड नंबर 3 की निवासी है। इनका आधार कार्ड नहीं बन रहा है जिस कारण राशन कार्ड नहीं है। कई बार आवेदन की है लेकिन अब तक आधार कार्ड नहीं मिला
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मधुबनी जिला से रंजू मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला रश्मि देवी से बात कर रहीं हैं। रश्मि देवी का कहना है की इनका मनरेगा जॉब कार्ड तो बना हुआ है लेकिन एक बार भी काम नहीं मिला है। इस पर रंजू इनसे कह रहीं हैं की इन्हें मुखिया आदि से मिलना चाहिए क्यूंकि जानकारी के आभाव में योजना का लाभ नहीं मिलता है।
डीएम ने जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर दिए कई निर्देश।विभिन्न विभागों में मानवाधिकार, लोक शिकायत, न्यायालय में लंबित मामलों, सूचना के अधिकार आदि से सबंधित लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर शून्य करने का दिया निर्देश।निलाम पत्रवाद में तेजी से करवाई करने का दिया निर्देश। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा जिला नीलाम पत्र शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला लोकायुक्त कोषांग, जिला विधि शाखा, जिला आपदा प्रबंधन शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला लोक सूचना कोषांग से संबंधित विषयो पर बारी बारी समीक्षा की साथ ही एमजेसी, सिडब्ल्यूजेसी, एलपीए, मानवाधिकार, सिपिग्राम आदि की लंबित मामलों की व्यापक समीक्षा की गई।माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में जिला भूअर्जन, शिक्षा, आपूर्ति, कल्याण विभाग में ज्यादा लंबित मामले पाए गए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगले सप्ताह तक सभी विभाग हर हाल में ससमय शपथ पत्र दाखिल करें। सामान्य शाखा में जिलाधिकारी ने मानवाधिकार एवं सेवांत लाभ के लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया की सभी संबधित विभाग एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित मामलों को शुन्य करें।
नकली आभूषण बेचने आए दो धोखेबाज गिरफ्तार, तीसरा फरार राजनगर( मधुबनी )(आससे)।पीतल को सोना बताकर बेचने आए दो धोखेबाज राजनगर के एक स्वर्ण व्यवसायी द्वारा पकड़ा गया। नकली धातु पर असली हॉलमार्क लगाकर बिहार के 25 लोगों को ठगने बाले गिरोह 26वां कांड करते रंगे हाथ पकड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर बाजार के महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स के मालिक अमरनाथ साह के दुकान पर दो व्यक्ति एक चेन लेकर आए थे। साथ मे एक बिल भी था। पेश किया गया चेन के साथ उसका बिल भी वह दोनों दिखाया। जब व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद द्वारा उस चेन को तथा बिल को जांच किया तो वह पीतल के चेन निकला, साथ ही वह भी फर्जी निकला। जो बिल दिया गया था उस बिल पर जैन ज्वेलर्स नागपुर लिखा था। लेकिन उस पर अंकित जी एस टी नम्बर जांच करने पर सुमन ऑर्नामेंटल मिरगंज चौक प्रयागराज उत्तर प्रदेश का निकला।सोना के नाम पर पीतल तथा नकली बिल प्रस्तुत करने पर स्वर्ग व्यवसायी ने राजनगर थाना पुलिस को सूचित किया। नकली आभूषण के साथ पकड़ाए दोनों में एक नए अपना नाम राम मोहन मण्डल पेसर अजय मण्डल साकिन चनौर थाना मनीगाछी दरभंगा बताया जबकि दूसरे ने बताया कि उसका नाम अनिरुद्ध तिवारी पेसर इंद्रजीत तिवारी साकिन सतहरिया थाना पगारा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश बताया। तीसरा ठग जो मौके से भाग गया उसका नाम प्रियांशू कुमार जौनपुर बताया गया। ठग से पूछताछ करने पर पता चला कि उसका ठगी गिरोह बिहार में इससे पहले 25 बार लोगों को इसी प्रकार से ठग चुका है। पुलिस ने इस सम्बंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया। उदय नारायण सिंह। राजनगर। मधुबनी।
Transcript Unavailable.
