जयनगर स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय की कार्यकारणी सदस्यों की बैठक स्थानीय विधायक अरुण शंकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
लगातार 5 साल से कार्यरत रोटी बैंक जयानगर गरीबों की भूख मिटाने के लिए तत्पर सुनए रिपोर्ट
मधुबनी जिले के जयनगर के दुल्लीपट्टी पंचायत के निवासी नित्यानंद झा को कांग्रेस के मधुबनी जिला के अध्यक्ष मनोज मिश्र के द्वारा कांग्रेस कमिटी जयनगर को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस को ईद मिलादुन्नबी के रुप में मनाया जाता है। जयनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला।
Transcript Unavailable.
जयनगर आज भाकपा-माले के द्वारा विधुत विभाग की मनमानी के खिलाफ से 11 सूत्री मांग को लेकर कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन सचिव भूषण सिंह के कहा कि सहायक अभियंता बरुण कुमार के जनविरोधी नीतियों और कर्तव्यहीन व्यवहार के कारण विधुत विभाग से जुड़े जन समस्याएँ में जबर्दस्त वृद्धि हुआ है। जिसका भाकपा –माले जयनगर तीब्र निंदा करती हैं और शहरी एवं देवधा ,रजौली ,बैरा , बरही, दुल्लीपट्टी , डोरवार, कोरहिया, सेलरा, पड़वा बेल्ही , बेल्ही पश्चिमि, बेल्ही पूर्वी, बेल्ही दक्षिणी सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित विधुत आपूर्ति मुहैया करने,कृषि उपयोग तथा घरेलू उपयोग हेतु 200 युनिट विधुत मुफ्त मुहैया करने,शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक महिना मीटर रिडींग कराना सुनिश्चित करने, जनविरोधी व कर्तव्यहीन सहायक अभियंता बरुण कुमार को स्थानान्तरण करने,विधुत कार्यों में असुवुधएं को देखते हुए विधुत मिस्त्री की संख्या बढ़ाने, लगातार हो रहे दुर्घटनाएं को देखते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जर्जर विधुत तार को बदलें, विधुत कनेक्शन लेने वाले लोगों को एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन लगाना सुनिश्चित करने, विधुत बिल में अनियमितताएं की शिकायतें को देखते हुए अबिलम्ब सुधार करने,आम लोगों के द्वारा मोबाईल पर संपर्क करने पर विभाग के सभी पदाधिकारियों द्वारा मोबाईल रिसीव करना सुनिश्चित करने और शिकायत पत्र का निश्पादन एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने, विना स्मार्ट व्यवस्था के ही स्मार्ट विधुत मीटर जबरन लगाने पर रोक लगाने का 11 सूत्री मांग पत्र कार्यपालक अभियंता रमण कुमार को सोपा गया। इस अवसर पर मो मुस्तफा, तस्लीम, फुलो देवी ,युनुस ,शिवो देवी, रशीद अंसारी, नरेश ठाकुर, विवेकानंद झा , सुरेन्द्र महतो, रामेश्वर पूर्वे ,मनोज सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.