Transcript Unavailable.

रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चुनाव का दसवां और अंतिम चरण कल समाप्त हो गया है और इसी के साथ सम्पन हुआ जिले के 399 पंचायतों के 5523 वार्डो के 5636 बूथों पर हुई अबतक की मतदान कार्य।अब गिनती की बारी आने वाली है उसकी तैयारी में प्रसाशन लग चूका है।प्रत्येक प्रखंड के मुख्यालयों में वोटो की गिनती की जाएगी और इसके लिए सारी तैयारी कर ली गयी है और अगले दो-तीन में ही गिनती का काम प्रातः 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

रामशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है क़ी खजौली डाकघर शाखा को डाकघर के बजाय ट्रक,ट्रैक्टर कहना उचित होगी क्योकि डाकघर के मुख्य द्वार पर सड़क पर स्थाई रूप से ट्रक,ट्रैक्टर खड़ा रहता है जिस कारण डाकघर मे आवागमन मे भारी कठिनाई होती है लेकिन स्थानीय शाखा डाक पर का इसपर ध्यान नही जाना दुर्भाग्य की बात है .डाक अधीक्षक को इसपर अविलंभ ध्यान देना चाहिए .

प्रखंड जयनगर जिला मधुबनी से सुरेश कुमार गुप्ता जी कहते है जयनगर रेलवे स्टेशन परिषर का समस्तीपुर जोन के वरिष्ठ पदाधिकारियो ने किया औचक निरक्षण वही साफ़ सफाई को लेकर स्टेशन अधियक्ष को लगाई फटकार ठेकेदार के द्वारा लिया गया ठेके के अधीन सही तरीके से रेलवे परिषर में साफ सफाई नहीं किया जाता है जिस कारन रेलवे स्टेशन परिषर पे जगह जगह गंदगी का अम्बर खुली आँखों द्वारा देखि जा सकती है

जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्वास्थ्य विभाग में मधुबनी जिला अब किसी से पीछे नहीं है कलवाहि प्रखंड के लोहा गांव में भी पीएचसी निर्माण किया जा रहा है जिसपर तक़रीबन एक करोड़ रूपये की लागत में नए भवन बनाए जाएंगे यह सेवा 24 घंटो तक संचालित रहेगा आस-पास के 25 हजार से अधिक आबादी को अब बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त होगी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.