समरेंद्र कुमार,मधुबनी जिले के माधवपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रखंड के कई स्कूलो के भवन निर्माण कार्य बरसो से अधूरा है।स्कूल मे भवनो का होना था निर्माण परन्तु राशि उठाव के बाद भी नही किया गया काम जिस कारण टूटने के कगार पर है अर्धनिर्मित भवन। सर्वशिक्षा के अधिकारियो ने संबंधित हेडमास्टर को दिया सख्त निर्देश।
रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी के खाते को आधार संख्या से जोड़ने के लिए आज शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी खजौली ने पंचायत रोजगार सेवक,कृषि सलाहकार विकास मित्र ,आंगनबाड़ी सेविका को शिविर में उपस्थित रहकर कार्य को कराने का निर्देश दिया था जिसमे मुखिया उपस्थित थे साथ ही सैकड़ो लाभार्थी भी उपलब्ध है लेकिन उप्युक्त कर्मी अभी तक अनुपस्थित है,इसके लिए प्रखंड पदाधिकारी को इसपर अविलम्भ ध्यान देना चाहिए।
जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कला की कोई उम्र,समय या जाति नहीं होती है लेकिन मधुबनी जिले में अल्प संख्यक समुदाय के लोग इस कला से अब दूर हो गए है। डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया की इसे फिर से जोड़ने का प्रयास राठी स्थित मध्य विद्यालय में 20दिनी वर्कशॉप का उद्धघाटन में किया जाएगा इस वर्कशॉप का नाम कला परवाह रखा गया है और इसमें करीब 50 लड़कियां शामिल होगी।
Transcript Unavailable.
जिला मधुबनी से समरेंद्र कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि महात्मा गांधी सेतु पुल के पीलर नंबर-46 के स्पेन में गड़बड़ी होने के कारन अबतक सैकड़ो गाड़ियां फसी हुई है इसकी सुचना पुल की देख रेख करते अभियंताओं को दिया गया तो उन्होंने इसकी जाँच की और परिणाम पुल के स्पेन में गड़बड़ी के साथ ही इसकी टूटने की बात सामने आई है। पुल पर यातायात व्यवस्था को अबतक रोक दिया गया है महात्मा गांधी सेतु पुल को बिहार का लाइफ लाइन माना जाता है।
समरेंद्र कुमार,मधुबनी जिले के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सारी दुनिया का विकास शिक्षा की नींव पर आधारित है,किताबी ज्ञान के साथ साथ नैतिक और व्यवहारिक शिक्षा भी बच्चो के लिए बहुत जरुरी है।इन सबको प्राप्त करने के लिए लगन और परिश्रम करने की जरुरत है। जो परिश्रमी होते है सफलता खुद चलकर उनके कदम चुम लेती है। यह उक्त बातें छात्रो के सम्मान समाहरोह में साहरघाट में एस.डी.एम.द्वारा कही गई क्योकि वे MGM सेकेंडरी स्कूल में बच्चो,शिक्षको और अभिभावको को सम्बोधित कर रहे थे क्योकि मौका था जिले में टॉप 10 में आई छात्र को सम्मानित करने का।साथ ही डी.एस.पी.ने कहा की बच्चे नैतिक शिक्षा लेकर ही आने वाले समय में लोगो को न्याय दिला सकते है.इसके लिए उन्हें शिक्षक और अभिभावक दोनो का सहयोग जरुरी है.
Transcript Unavailable.
प्रदीप कुमार नायक, मधुबनी के राजनगर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कन्या भुरूण हत्या एक बड़ी समस्या।देश की चिकत्सा व्य्वस्था पूरी तरह से दिन पर दिन चौपट होती जा रही है।बेईमान डॉक्टरो के साथ-साथ पढ़े-लिखें समाज की महिलाएं बेटियो के लिए सबसे बड़ी कातिल साबित हो रही है।यह महज इस्तेमाल का चीज रह गया है। समाज के एक वर्ग में वयाप्त कुरीतियां दूसरे वर्ग के लोग आसानी से स्वीकार कर लेते है, कन्या भुरूण हत्या इसकी जीती-जागती मिशाल है जो इंसानो ने इसे दहेज़,जुलूस और त्योहारो की तरह अपना ली है। हालांकि यह अमल कानूनन भी जुर्म है और सभी धर्मो ने भी इसे गुनहगार माना है.कोई भी सभ्यता भुरुन हत्या को जायज करार नहीं देती है।
Transcript Unavailable.
रामानन्द सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मौसम क्या बदला,बिजली ही बदल गई। गर्मी क्या बढ़ी की पॉवर गुम हो गया।सबसे ख़राब स्थिति है मधुबनी जिले के राजनगर पॉवर सबस्टेशन एवं चकदेह पॉवर सबस्टेशन की.जिससे जुड़े फीडरों को और उनके उपभोक्ताओं को पिछले 48 घंटे से भी अधिक से परेशानियां झेलनी पड़ रही है क्योकि न दिन में रहती बिजली और न ही रात में रहती बिजली।
