Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के कनौुहली पंचायत मे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा अभी तक आधार कार्ड निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है,आधार अंक को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं खाद सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए इन दिनो पंचायत मे शिविर लगा हुआ है परंतु बिचौलियो द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है की बिना रकम लिए यह कार्ड नही बनेगा .इसके पूर्व ही कुछ लोग 50-100 रुपये देकर ठगी के शिकार हो भी चुके है .प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंभ इस ओर ध्यान देना चाहिए.
खजौली,मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की बढ़ती बेरोजगारी एक गम्भीर समस्या बन गयी है। वे बताते है की बिहार में बेरोजगारो की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। वे यह भी बता रहे है की सरकार के बेरोजगारो को एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोसना की है,लेकिन जनप्रतिनिधि को पता ही नहीं है की कहा इसका आवेदन देना है,जिससे भत्ता मिल सके।सरकार को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
खजौली,मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिहार सरकार के कार्यालयो में सुचना के अधिकार 2005 के तहत मांगी गयी जानकारियो के लिए सम्बंधित पदाधिकारी गंभीर नहीं है ,उन्हें शर्म का कोई भय नहीं,वे समझते है कि अगर वो उसका जवाब नहीं देंगे तो कानून उनका क्या बिगाड़ लेगा। एक आई.टी.आई आवेदन भेजने में न्यूनतम 50 रु खर्च है। गरीब जनता इस हालत में इस समस्या को कैसे दूर करे ।लोग सुचना पदाधिकारी आवेदन पत्रो को दबा देते है तथा जवाब देने में गंभीरता नहीं बरखते। इस कारण इसका उपयोग धीरे-धीरे कम हो रहा है।इस पर विचार करने की आवश्यक है।
मधुबनी से चंदू जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मॉनसून भले ही एक हफ्ते की देरी से आया हो लेकिन उससे किसानो की उम्मीद काफी है। खास कर सूखे और पेयजल संकट से जूझ रही हमारी एक चौथाई आबादी के लिए यह राहत भरा होगा। हरे फसलों को बोने की तैयारी में लगे किसानो की उम्मीदें बढ़ गयी है। यदि सब कुछ सकारात्मक रहा तो मॉनसून की यह बौछार देश के अधिकांश जन्संख्याओ की झोली को खुशियों से भरने वाली है।
Transcript Unavailable.
मधुबनी,खजौली से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खजौली बाजार सहित करीब 150 व्यक्तियो ने श्री अनुमंडलीय पदाधिकारी को आवेदन दे कर कहा है कि खजौली बाजार निबंधन कार्यालय चौक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिरवा तक के सड़क की स्थिति जर्जर है, इसके निर्माण की मांग को लेकर व्यापक जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।उन्होने आम जनता की दयनीय स्थिति एवं बाजार के दुकानदारो को देखते हुए सड़क निर्माण के लिए शांतिपूर्ण जनक आंदोलन, व्यापक बाजार बंदी करने का निर्णय लिया गया है, उसके लिए दिनांक 16-6-16 का दिन तय किया गया है। इस समस्या को कई बार स्थानीय समाचार पात्र में प्रकाशित किया गया है,स्थानीय लोगो द्वारा भी सड़क निर्माण हेतु गुहार लगाया गया गया है।अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि जनता की इस समस्या को देखते हुए इस सड़क के निर्माण के लिए जन आंदोलन,व्यापक धरना प्रदर्शन,बाजार बंदी करने की स्वीकृति प्रदान करने की कृप्या की जाये।
मधुबनी,खजौली से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि खजौली बाजार सहित करीब 150 व्यक्तियो ने श्री अनुमंडलीय पदाधिकारी को आवेदन दे कर कहा है कि खजौली बाजार निबंधन कार्यालय चौक से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिरवा तक के सड़क की स्थिति जर्जर है, इसके निर्माण की मांग को लेकर व्यापक जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे।उन्होने आम जनता की दयनीय स्थिति एवं बाजार के दुकानदारो को देखते हुए सड़क निर्माण के लिए शांतिपूर्ण जनक आंदोलन, व्यापक बाजार बंदी करने का निर्णय लिया गया है, उसके लिए दिनांक 16-6-16 का दिन तय किया गया है। इस समस्या को कई बार स्थानीय समाचार पात्र में प्रकाशित किया गया है,स्थानीय लोगो द्वारा भी सड़क निर्माण हेतु गुहार लगाया गया गया है।अतः श्रीमान से सादर निवेदन है कि जनता की इस समस्या को देखते हुए इस सड़क के निर्माण के लिए जन आंदोलन,व्यापक धरना प्रदर्शन,बाजार बंदी करने की स्वीकृति प्रदान करने की कृप्या की जाये।
