Transcript Unavailable.

प्रखंड खजोली जिला मधुबनी से रामानन्द सिंह बिहार मोबाईल वाणी मधुबनी के माध्यम से बताते हैं कि मधुबनी जिले के हाई स्कूलों में 2 विद्यालयों में विषय वार शिक्षक नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं की प्रभावित हो रही है जबकि विभाग सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के प्रति प्रतिबद्धता जताते रहा है और आज भी प्रतिबद्ध है,सभी विद्यालयों हाई स्कुल और 2 विद्यालय के हेडमास्टर और बी डी ओ को कहा गया है की २४ घंटे के अंदर हाई स्कुल और 2 शिक्षकों की विषयवार रिक्तियों का विवरण हर हाल में जमा करें नहीं जमा करने पर सम्बंधित स्कुल के हेडमास्टर और बी डी ओ के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। दोस्तो अगर अाप भी अपने क्षेत्र की या समुदाय की खबरो से सबको रु-बरू कराना चाहते है तो मिस्ड कॉल करे 08800984861 पर

जिला मधुबनी से रामानंद सिंह मधुबनी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मानसून शुरू हो चुका है बावजूद इसके जिला प्रशासन की ओर से निर्माणाधीन और क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मती अधूरी और कही कही तो हो ही नही पायी है। जिले मे ऐसी सड़को की संख्या तकरीबन दो दर्जन से अधिक होगी जिसमे प्रधानमंत्री सड़क योजना ,मुख्यमंत्री सड़क योजना सहित ग्रामीन कार्य विभाग की भी सड़के शामिल है, इन सड़को पर कुछ तो अधूरी सड़के है और जो बनी हुई थी वो क्षतिग्रस्त होकर दर्जनो गड्ढो मे तबदील हो चुकी है जिसमे मानसून पूर्व ही वर्षा का पानी भर चुका है और लोगो का चलना दूभर हो गया है।बाबूबरही ,खजौली,राजनगर अादी प्रखंडो को जोड़ने वाली मैनापट्टी से पटवारा हटिया चौक सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत स्वीकृत है। करीब एक वर्ष पूर्व इसका काम शुरू हुअा था पर अभी तक अधूरा पड़ा हुअा है।ठीक इसी तरह राजनगर मे इमाम से केवलपट्टी भाया हटिया चौक का सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत है इसका निर्माण भी एक वर्ष पूर्व शुरू हुअा था पर अभी तक अधूरा पड़ा हुअा है।

जिला समस्तीपुर,से रीना जी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक शायरी प्रस्तुत कर रही है |

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विद्युत विपत्र त्रुटि को सुधारने के लिए अब प्रमंडल स्तर पर प्रत्येक महीने की 15 तारीख को शिविर लगाया जाएगा। अगर किसी कारणवश किसी महीने की 15 तारीख को छुट्टी घोषित रही तो अगले कार्य दिवस को विशेष शिविर का अयोजन कर मामलो का निपटारा किया जाएगा। शिविर मे प्राप्त अावेदनो का निष्पादन कर ठीक उसके दूसरे दिन यानी 16 तारीख की शाम 5 बजे तक राजस्व विभाग के महाप्रबंधक को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा और इसी रिपोर्ट पर न्याय मिल सकेगा।

Transcript Unavailable.