मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से चंदू जी बताते हैं कि खुटौना प्रखंड के मुखिया प्रत्यासी उर्मिला देवी जी का कहना है कि शिक्षा को सुदृढ़ बनाया जाए और सभी को शिक्षा प्राप्त हो आमिर गरीब सभी के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिए मध्याह्न भोजन,पोषक,छात्रवृति,साईकल,पुस्तक आदि उपलब्ध कराती है,परन्तु जिनके अभिभावक रुपया खर्च करने में सक्षम है उनके बच्चे अच्छे अच्छे स्कूलो में पढ़ते हैं,लेकिन सरकारी स्कुल में सरकारी सुविधा दी जाती है परन्तु गरीब बच्चो को अच्छी पढाई नहीं मिलती,क्योकि शिक्षक इस काम में व्यस्त रहते हैं की कैसे पोषक,छात्रवृति,साईकल,पुस्तक को हजम किया जाए और किन किन व्यक्तियो को कमीशन दिया जाए और शिक्षक की उपस्थिति दर्ज होती है स्कुल में पर शिक्षक व्यस्त रहते हैं प्रखंड,अंचल,पंचायत,अनुमंडल और थाना में ,सरकार की कानून को मानते ही नहीं,शक्षक सचिव मिल कर बच्चो भविषय के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,इससे मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है पंचायत एवं प्रखंड शिक्षको को दूसरे पंचायत एवं प्रखंड में तबदला कर दिया जाए जिससे शिक्षा सुदृढ़ रूप से चल पायेगी।

राजकिशोर यादव,मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधवापुर प्रखंड के बलवा पंचायत में इंदिरावास बटवारा में हो रहा है विलम्ब। बलवा पंचायत में इस वर्षा में दर्जनों का घर गिरने का बात सामने आया है,किसी का घर में दरार पड़ा है तो किसी का घर गिरा है।इनका कहना है की bpl में इनका नाम है पर इंदिरावास घर अभी तक नहीं मिला है.इस बात को इंदिरावास सहायक और वीडियो को कहने पर कहा जाता है की नंबर आने पर मिलेगा। इसका ध्यान वीडियो को जल्द से जल्द देना चाहिए।

मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से चंदू जी बताते हैं कि खुटौना प्रखंड के मुखिया प्रत्यासी उर्मिला देवी जी का कहना है कि शिक्षा को सुदृढ़ बनाया जाए और सभी को शिक्षा प्राप्त हो आमिर गरीब सभी के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके,सरकार इसके लिए मध्याह्न भोजन,पोषक,छात्रवृति,साईकल,पुस्तक आदि उपलब्ध कराती है,परन्तु जिनके अभिभावक रुपया खर्च करने में सक्षम है उनके बच्चे प्राइवेट स्कूल और कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं,लेकिन सरकारी स्कुल में सरकारी सुविधा दी जाती है परन्तु गरीब बच्चो को अच्छी पढाई नहीं मिलती,क्योकि शिक्षक इस काम में व्यस्त रहते हैं की कैसे पोषक,छात्रवृति,साईकल,पुस्तक को हजम किया जाए और किन किन व्यक्तियो को कमीशन दिया जाए और शिक्षक की उपस्थिति दर्ज होती है परन्तु शिक्षक व्यस्त रहते हैं प्रखंड,अंचल,पंचायत,अनुमंडल और थाना में ,सरकार की कानून को मानते ही नहीं, शिक्षक सचिव मिल कर बच्चो भविषय के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं,इससे मुक्ति पाने का एक ही रास्ता है पंचायत एवं प्रखंड शिक्षको को दूसरे पंचायत एवं प्रखंड में तबदला कर दिया जाए जिससे शिक्षा सुदृढ़ रूप से चल पायेगी।इसी तरह की जानकारी आप भी हमारे साथ साझा करे,हमारे निःशुल्क 08800984861पर मिस्ड कॉल देकर।

Transcript Unavailable.

चंदू मधुबनी खुटौना से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चारो दिशा में सरकार विफल साबित हो रही है,शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र बहाल पंचायत एवं प्रखंड शिक्षको की मनमानी किसी से छिपी नहीं है,पंचायत प्रखंड शिक्षक,मध्याह्न भोजन व् पोषाक एवं छात्रवृति में घोटाला करते आ रहे हैं,शिक्षक प्रखंड में जातिय आवासीय,दाखिल ख़ारिज एवं उन कागजो में देखा जा रहा है,विद्यालय में हाजरी बना कर अपना कार्य करते हैं शिक्षक सरकार और कानून को नहीं मानते हैं पंचायत विकास कार्यो में 80 प्रतिशत लूट हुई है,प्रखंड विकास पदाधिकारी,कार्यकर्म पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी सभी घोटाला के सम्बन्ध में जानते हैं फिर भी कोई ठोस करवाई नहीं किया जाता है।

Transcript Unavailable.

चंदू मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि खुटौना स्वास्थ केंदर का हाल जर्जर हो चुका है,स्वास्थ विभाग खुटौना में दवा का घोर आभाव प्रसव के लिए आये लोगो को मार्केट से दवा मँगवाकर पेसेंट को दिया जाता है,दवा बगल के दूकान से आसानी से मिल जाता है,आज हॉस्पिटल में आये प्रसव कराने वाले के अभिभावक ने बताया है कि किसी भी पेसेंट को भोजन नहीं दिया गया है,डॉक्टर संजय कुमार झा बताते है की छः महीना से विभाग द्वारा दवा उपलब्ध नहीं करा रही है,दवा घोटाला जिस दिन से हुआ है,उससे अभी तक दवा का आभाव है,लोगो का यह भी कहना है की एम्बुलेंस की सेवा भी नहीं दी जा रही है लोग भाड़ा की गाडी से आते जाते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.