मनोज कर्ण,मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि ठेकेदार है मौन और प्रखंड के अधिकारी भी हो रहे है परेशान। दलदली से बाधित हुए रास्ते की परेशानी आम लोगो के साथ-साथ कार्यालय के अधिकारी,पदाधिकारी व कर्मी को भी झेलना पड़ रहा है.अधिकारी अपने वाहन दूर में ही लगा देते है या फिर मार्ग बदल कर आते-जाते है.समस्या के निदान के लिए सरकारी अधिकारी भी कोई पहल नहीं कर रहे है.

प्रखंड खजौली,जिला मधुबनी से रामाशीष सिंह जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के महेशवाड़ा पंचयात स्थित पशुचिकित्सालय पिछले 20 साल से बंद पड़ा है। इस सम्बन्ध में जिला पशुपालन पदाधिकारी मधुबनी से सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पशुचिकित्सालय के वर्तंमान स्थिति ,कार्यरत अधिकारी,कर्मचारी एवं उपलब्ध जन सुविधा के बारे में जानकारी मांगी गई। पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि यह उपकेंद्र प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बाबूबरही के अंतर्गत आता है.प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सप्ताह में एक दिन वहां जाकर पशुचिकित्सालय का कार्य एवं विभागीय कार्य करते हैं। जो सूचना पदाधिकारी द्वारा मुहैया कराइ गई वह पूरी तरह से गलत सूचना दी गई है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चंदू मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं की होमियो पैथिक दवाओं की कीमतों में पिछले एक वर्षो से बहुत ही ज्यादा वृद्धि हुई है,इसका नुकसान आम लोगो को ही उठाना पड़ता है,आज देश के बहुसंख्यक लोग किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है,दूसरी ओर हमारी सरकारी व्यवस्था देश की विशाल जनसँख्या को निःशुल्क एवं बेहतर स्वास्थ सुविधा देने में सक्षम नहीं है,यही कारण है की लोग आयर्वेदिक या एलोपैथिक अथवा होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धत्ति को अपना रहे हैं.होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धत्ति से ही रोगों का इलाज सस्ता एवम सुलभ है ऐसे सरकार को चाहिए की होमियोपैथिक चिकित्सा को प्रोत्साहन दे ताकि गरीब युवाओं के लिए दवा मिल सके और वो अपना इलाज करा सके।

चंदू,मधुबनी के खुटौना प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि जो हर पथ पर मार्गदर्शन करे वह ही गुरु होता है,गुरु का वर्णन शब्दो में करना असम्भव है.गुरु-शिष्य परंपरा में आज नारी भी गुरु बन चुकी है,वह एक योग्य शिक्षिका के रूप में आजीवन लगी रहती है.जिस प्रकार एक द्वीप हजारो घरो का अन्धकार दूर कर सकता है ठीक उसी प्रकार योग्य शिक्षक करोड़ो दिलो को रौशन कर सकता है।शिक्षक शिक्षको के गुणो को सिखाता है,असफलता से सफलता की ओर बढ़ाता है,अज्ञानता से ज्ञानमय बनाता है। आदिकाल से गुरु-शिष्य परंपरा हमारे देश को गौरव प्रदान कर रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

खजौली मधुबनी से रामाशीष सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्गत राशन कार्डो के सूची के अनुसार राशन कार्डधारियो को आधार संख्या से जोड़ने का काम चल रहा है और इसी सूची से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची बनाने के लिए भी सर्वेक्षण चल रहा है लेकिन निर्गत राशन कार्डधारियो की सूची में गृह संख्या एवं कार्ड संख्या तो है लेकिन उपभोक्ताओं एवं उसके परिवार सदस्य का नाम ही गायब है राशन कार्डधारियो की संख्या के अनुसार अभी तक कई गाँवो में राशनकार्ड दिया ही नहीं गया है।