Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Aug. 2, 2016, 8:36 p.m.

रामानन्द सिंह मधुबनी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि किसानों से धान अधिक प्राप्ति कर राज्य खाद्य निगम में जमा नहीं किये जाने के लिए जिला अधिकारी ने मधुबनी जिले के तक़रीबन एक दर्जन से अधिक पैक्स के अध्यक्षो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराया है,ऐसे पैक्स अध्यक्षो के खिलाफ निलंबन और सर्टिफिकेट केस भी किया गया है,बेनी पट्टी अनुमंडल के भी बी सी ओ के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई और इस निर्णय लिया गया एवम इस पर करवाई भी की जा रही है,वर्ष 2015,2016 के दौरान हेरा फेरी की गई थी और खरीदा हुआ धान को राज्य खाद्य निगम को नहीं उपलब्ध कराया गया।

रामानंद सिंह,मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि सावन अभी बिता नहीं पर लगता है मानसून क्षेत्र छोड़ कर भाग गया है,बादल भी उड़ गए है.खेत में पानी नहीं है अब किसान करे तो क्या करे क्योकि रोपे हुए खेत में पानी सूखने के कारण चिलचिलाती धुप में पौधे झुलसने लगे है और पटौनी के लिए डीजल पर अनुदान के लिए सरकार घोषणा कर रही किन्तु सरकार द्वारा अनुदान की राशि दी नहीं जा रही है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रामाशीष सिंह,मधुबनी खजौली से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि मधुबनी के खजौली प्रखंड मुख्यालय में निजी संस्थान बिना निबंधन के चल रही है,इन दुकानों में ऊँची दुकान,फीकी पकवान वाली कहावत हो रही है.इन शिक्षक संस्थानो से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो कोशो दूर है,छात्रों व अभिवावको का आर्थिक शोषण दोहन अवश्य हो रहा है.इस सम्बन्ध में शिक्षा विभाग को अविलंभ निजी विद्यालय के किर्याकलापो की जाँच करनी चाहिए।